पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हजारीबाग से पलामू मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन उद्घाटन किया. लेकिन मेडिकल कॉलेज का भवन अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. इसके बावजूद उद्घाटन कर दिया गया. साथ ही कॉलेज के अधूरे निर्माण को छुपाने के लिए उद्धाटन के समय हरे रंग के पर्दे से ढक दिया गया था.
तस्वीरों में भवन साफ अधूरी नजर आ रही है. प्रधानमंत्री जब पलामू के ऐतिहासिक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर रहे थे, उस वक्त मेडिकल कॉलेज के आला अधिकारी शामिल भी नहीं हुए. समारोह में एसपी इन्द्रजीत महथा, कॉलेज के प्रिंसिपल एचके सिंह मौजूद थे. जबकि स्वास्थ्य विभाग के कोई आलाधिकारी मौजूद नहीं थे. समारोह के अंतिम पड़ाव में मेदिनीमगर नगर निगम के मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर मंगल सिंह पंहुचे.
ये भी पढ़ें- कुछ घंटों में हजारीबाग पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
मेडिकल कॉलेज के अधूरे भवन के उद्घाटन मामले में कांग्रेस नेता सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री से भी तथ्यों को छुपाया जा रहा है. प्रधानमंत्री से अधूरे भवनों का उद्घाटन करवाया जा रहा है.
पलामू मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास फरवरी 2017 में हुआ था. करीब 292 करोड़ की लागत से भवन 23 महीने में तैयार होना था. पीएम ने रविवार को मेडिकल कॉलेज के लिए 500 बेड के अस्पताल की भी आधारशिला रखी.