ETV Bharat / state

पलामू में मॉब लिंचिंग की कोशिश: युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा - लेस्लीगंज थाना क्षेत्र मॉब लिंचिंग की कोशिश

पलामू में छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पलामू में मॉब लिंचिंग की कोशिश का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Villagers beat up young man
पलामू में भीड़ का खौफनाक चेहरा
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 4:58 PM IST

पलामूः झारखंड मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला चौथा राज्य बन गया है. इस कानून से संबंधित बिल मंगलवार को ही विधानसभा से पारित किया गया. बिल परित होने के चंद घंटे बाद ही पलामू में भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. हालांकि मामला चार-पांच दिन पुराना है जो बुधवार को प्रकाश में आया. ग्रामीणों की भीड़ ने प्रेम प्रसंग और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ेंःमॉब लिंचिंग में मारे गए लोगों के परिजनों का अनशन, कार्रवाई का आश्वासन देकर मंत्री ने पिलाया नारियल पानी

पलामू में मॉब लिंचिंग की कोशिश के बाद प्रशासन सजग

यह पूरी घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा इलाके की है. घटना पांच से छह दिन पुरानी है. लेकिन बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

पलामु में ग्रामीणों ने युवक को पीटा

बताया जा रहा है कि सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर के युवक का लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा इलाके में एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इसी दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पेड़ से उल्टा लटका कर पिटाई की और बाल भी कटवा दिया.

लेस्लीगंज में छेड़खानी

हालांकि, ग्रामीणों ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छेड़खानी के आरोप में युवक के साथ मारपीट की और फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ग्रामीणों की बैठक हुई और पूरे मामले को दबा दिया गया. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता इंदु भगत ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस को मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है.

पलामूः झारखंड मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने वाला चौथा राज्य बन गया है. इस कानून से संबंधित बिल मंगलवार को ही विधानसभा से पारित किया गया. बिल परित होने के चंद घंटे बाद ही पलामू में भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. हालांकि मामला चार-पांच दिन पुराना है जो बुधवार को प्रकाश में आया. ग्रामीणों की भीड़ ने प्रेम प्रसंग और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ेंःमॉब लिंचिंग में मारे गए लोगों के परिजनों का अनशन, कार्रवाई का आश्वासन देकर मंत्री ने पिलाया नारियल पानी

पलामू में मॉब लिंचिंग की कोशिश के बाद प्रशासन सजग

यह पूरी घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा इलाके की है. घटना पांच से छह दिन पुरानी है. लेकिन बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. लेस्लीगंज थाना की पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

देखें पूरी खबर

पलामु में ग्रामीणों ने युवक को पीटा

बताया जा रहा है कि सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर के युवक का लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा इलाके में एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. इसी दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पेड़ से उल्टा लटका कर पिटाई की और बाल भी कटवा दिया.

लेस्लीगंज में छेड़खानी

हालांकि, ग्रामीणों ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. छेड़खानी के आरोप में युवक के साथ मारपीट की और फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ग्रामीणों की बैठक हुई और पूरे मामले को दबा दिया गया. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता इंदु भगत ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस को मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.