पलामू: जिले में दिव्यांग स्कूल की एक नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई. मामले में नाबालिग छात्रा के बयान के आधार पर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. नाबालिग छात्रा पलामू के नक्सल प्रभावित रामगढ़ इलाके की रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- एलएसी पर 'बेहद गंभीर' हालात
बता दें कि छात्रा पिछले 3 साल से दिव्यांग स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. मामले की जानकारी सबसे पहले चाइल्ड लाइन को मिली थी. चाइल्डलाइन ने इसकी जानकारी बाल संरक्षण आयोग को दिया. बाल संरक्षण आयोग ने मामले में लड़की से पूछताछ के बाद टाउन थाना में प्राथमिकी करवाई है.
बाल संरक्षण आयोग के सदस्य धीरेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत अनुसंधान जारी है. मामले में और भी कई तथ्य सामने आने बाकी हैं, जिस पर बाल संरक्षण आयोग पुलिस की टीम अनुसंधान कर रही है. दिव्यांग आवासीय विद्यालय में पांचवीं की छात्रा है और दोनों पैरों से दिव्यांग है.