ETV Bharat / state

जेवर दुकान में हुए लाखों की लूट का मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार, औरंगाबाद जेल में रची गई थी साजिश

पलामू पुलिस ने मुरारी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड के मास्टरमाइंड रमेश राम और कन्हाई मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है. लूट की योजना औरंगाबाद जेल में रची गई थी.

master mind arrested of loot in Murari jewelers in palamu
लूट का मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 4:21 PM IST

पलामू: जिला पुलिस ने मुरारी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड के मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है. 20 सितंबर को मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में मुरारी ज्वेलर्स में लाखों की लूट हुई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया किया था, लेकिन इसका मास्टरमाइंड रमेश राम और कन्हाई मिस्त्री फरार था.

देखें पूरी खबर

लूटकांड का मास्टमाइंड गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों पांकी स्थित अपने घर में आए हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में SDPO के विजय शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में कन्हाई मिस्त्री और रमेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया. SDPO के विजय शंकर ने बताया कि कन्हाई मिस्त्री ने गिरफ्तारी के दौरान लोहे के रॉड से पुलिस पर हमला भी किया था. इस अभियान में एसआई संजय कुमार रजक और सौरव कुमार शामिल थे.


औरंगाबाद जेल में रची गई थी लूट की योजना

लूट के दो आरोपियों में से एक सोनू, रमेश राम और कन्हाई को महीने का खर्च देता था. इधर, रमेश कन्हाई को बताता था कि लूटकांड में वह पुलिस से बात कर नाम को हटवा देगा. पुलिस के अनुसार, लूट की योजना औरंगाबाद जेल में रची गई थी. यह योजना एक साल पहले बनी थी, लेकिन सितंबर में घटना के अंजाम दिया गया. पुलिस अभी भी दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अब तक लूट के एक किलो चांदी और 2.37 लाख रुपये नगद बरामद कर चुकी है.

पलामू: जिला पुलिस ने मुरारी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड के मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है. 20 सितंबर को मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में मुरारी ज्वेलर्स में लाखों की लूट हुई थी. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया किया था, लेकिन इसका मास्टरमाइंड रमेश राम और कन्हाई मिस्त्री फरार था.

देखें पूरी खबर

लूटकांड का मास्टमाइंड गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों पांकी स्थित अपने घर में आए हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में SDPO के विजय शंकर के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में कन्हाई मिस्त्री और रमेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया. SDPO के विजय शंकर ने बताया कि कन्हाई मिस्त्री ने गिरफ्तारी के दौरान लोहे के रॉड से पुलिस पर हमला भी किया था. इस अभियान में एसआई संजय कुमार रजक और सौरव कुमार शामिल थे.


औरंगाबाद जेल में रची गई थी लूट की योजना

लूट के दो आरोपियों में से एक सोनू, रमेश राम और कन्हाई को महीने का खर्च देता था. इधर, रमेश कन्हाई को बताता था कि लूटकांड में वह पुलिस से बात कर नाम को हटवा देगा. पुलिस के अनुसार, लूट की योजना औरंगाबाद जेल में रची गई थी. यह योजना एक साल पहले बनी थी, लेकिन सितंबर में घटना के अंजाम दिया गया. पुलिस अभी भी दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अब तक लूट के एक किलो चांदी और 2.37 लाख रुपये नगद बरामद कर चुकी है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.