ETV Bharat / state

Pulwama Attack: शहीद जवान विजय मौर्य के ट्रेनर ने कहा- लेंगे बदला, कश्मीर में लड़ेंगे लड़ाई

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस में उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले विजय मौर्या भी शहीद हुए है. उनकी शहादत के बाद मौर्या को ट्रेनिंग देने वाले एसके पांडेय ने कहा कि वह बदला जरूर लेंगे, उम्र बढ़ गई है बावजूद वे कश्मीर जाएंगे.

जानकारी देते एसके पांडेय
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 8:44 AM IST

पलामू: कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस में उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले विजय मौर्या भी शहीद हुए है. उनकी शहादत के बाद मौर्या को ट्रेनिंग देने वाले एसके पांडेय ने कहा कि वह बदला जरूर लेंगे, उम्र बढ़ गई है बावजूद वे कश्मीर जाएंगे.

एसके पांडेय ने कहा कि विजय मौर्या को उन्होंने ट्रेनिंग दी थी. उन्होंने बताया कि विजय मौर्या बहादुर कमांडो थे, आतंकियों ने कायराना काम किया है. पांडेय ने कहा कि वे कश्मीर जाएंगे और जवानों की शहादत का बदला लेंगे. एसके पांडेय फिलहाल पलामू में सीआरपीएफ134 बटालियन में तैनात है.

जानकारी देते एसके पांडेय
undefined

एसके पांडेय पलामू में पुलवामा घटना में शहीद जवानों के याद में कैंडल मार्च में भाग लिया. रिमझिम बारिश के बीच पलामू में जवानों ने श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें एसके पांडेय भी शामिल हुए. साथ ही छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, एसपी इंद्रजीत माहथा, कमांडेंट अरुण देव शर्मा, डीएसपी सुरजीत कुमार, सहित सैकड़ों लोगों शामिल हुए.

पलामू: कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. इस में उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले विजय मौर्या भी शहीद हुए है. उनकी शहादत के बाद मौर्या को ट्रेनिंग देने वाले एसके पांडेय ने कहा कि वह बदला जरूर लेंगे, उम्र बढ़ गई है बावजूद वे कश्मीर जाएंगे.

एसके पांडेय ने कहा कि विजय मौर्या को उन्होंने ट्रेनिंग दी थी. उन्होंने बताया कि विजय मौर्या बहादुर कमांडो थे, आतंकियों ने कायराना काम किया है. पांडेय ने कहा कि वे कश्मीर जाएंगे और जवानों की शहादत का बदला लेंगे. एसके पांडेय फिलहाल पलामू में सीआरपीएफ134 बटालियन में तैनात है.

जानकारी देते एसके पांडेय
undefined

एसके पांडेय पलामू में पुलवामा घटना में शहीद जवानों के याद में कैंडल मार्च में भाग लिया. रिमझिम बारिश के बीच पलामू में जवानों ने श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें एसके पांडेय भी शामिल हुए. साथ ही छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, एसपी इंद्रजीत माहथा, कमांडेंट अरुण देव शर्मा, डीएसपी सुरजीत कुमार, सहित सैकड़ों लोगों शामिल हुए.

Intro:पुलवावा में शहीद जवान विजय मौर्य के ट्रेनर ने कहा लेंगे बदला, कश्मीर में लड़ेंगे लड़ाई

पलामू। कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है। पुलवामा में उतर प्रदेश के बलिया के रहने वाले विजय मौर्या भी शहीद हुए है। विजय मौर्या को ट्रेनिंग देने वाले एसके पांडेय ने कहा कि वह बदला लेंगे, उम्र बढ़ गई है बावजूद वे कश्मीर में तैनाती करवाएंगे। एसके पांडेय ने कहा कि उन्होंने विजय मौर्या को सीआरपीएफ के 92वी बटालियन में तीन वर्षों तक साथ रहे थे और ट्रेनिंग दिया था। उन्होंने बताया कि विजय मौर्या बहादुर कमांडो था,आतंकियो ने कायराना काम किया है वे कश्मीर जाएंगे। वे जवानो के शहादत का बदला लेंगे। एसके पांडेय पलामू में सीआरपीएफ 134 बटालियन में तैनात है ।


Body:एसके पांडेय पलामू में पुलवामा घटना में शहीद जवानों के याद में कैंडल मार्च में भाग लिया। रिमझिम बारिश के बीच पलामू में जवानो मो श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, छह मुहान से पलामू पुलिस लाइन तक आयोजित कैंडल मार्च में सैकड़ो लोग शामिल थे। मार्च में लोगों का आक्रोश साफ झलक रहा था। कैंडल मार्च का आयोजन पूर्व सैनिक परिषद, दैनिक हिंदुस्तान ने किया। मार्च में पाटन छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, एसपी इंद्रजीत माहथा, कमांडेंट अरुण देव् शर्मा, डीएसपी सुरजीत कुमार, पलामू में तैनात डॉक्टर, अधिकारी समेत सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।


Conclusion:पुलवावा में शहीद जवान विजय मौर्य के ट्रेनर ने कहा लेंगे बदला, कश्मीर में लड़ेंगे लड़ाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.