पलामू: हत्या के एक पुराने मामले में शुक्रवार को पलामू पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, एक शादीशुदा महिला का दो प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में महिला ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी खिलाफ खौफनाक साजिश रची और उसकी हत्या कर दी. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला, उसके पहले प्रेमी और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. हत्या से पहले युवक को प्रताड़ित किया गया था और उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया गया था. जिससे युवक बेहोश हो गया था. इसके बाद तीन लोगों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी
पांच मार्च को पुलिस ने बरामद किया था युवक का शवः उसके बाद हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए नेशनल हाईवे पर शव को छोड़ दिया गया था. यह पूरा मामला पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र का है. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के भलवही घाटी में पांच मार्च को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. जिसमें मृतक की पहचान लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के दुन्दु के रहने वाले अशोक राम के रूप में हुई थी.
शादीशुदा महिला का दो युवकों से चल रहा था प्रेम प्रसंगः दरअसल, अशोक राम का अपने गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं महिला का लातेहार के ही मनिका थाना क्षेत्र के जन्हो के रहने वाले सुनील यादव के साथ पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुनील यादव को अशोक राम के बारे में जानकारी मिल गई थी. जिसके बाद उसने महिला के समक्ष विरोध जताया था.
महिला ने पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर दीः बाद में महिला और अपने पहले प्रेमी सुनील ने मिलकर अशोक राम की हत्या का प्लान बनाया. घटना के दिन महिला ने फोन कॉल कर अशोक राम को जान्हो में मिलने के लिए बुलाया. जहां पहले से सुनील यादव अपने दोस्त कईल यादव के साथ घात लगा कर बैठा हुआ था. मौके पर अशोक राम के पहुंचे के बाद तीनों ने मिलकर उसका हाथ-पैर बांध दिया. उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर मार कर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर डाली. हत्या के बाद आरोपियों ने मामले को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए शव को नेशनल हाइवे के किनारे फेंक दिया.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजाः इधर, इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अशोक पंचायत स्वयंसेवक था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं घटना में इस्तेमाल मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है.