पलामूः जिला में आत्मसमर्पण करने वाले दो माओवादियों को आत्मसमर्पण नीति के तहत जमीन दी गई है. दोनों माओवादियों को पलामू के सदर अंचल में जमीन बंदोबस्त की गई है. इसमें दोनों को चार चार डिसमिल जमीन दिया गया है. पलामू डीसी शशि रंजन, एसपी संजीव कुमार, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह ने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी कृष्णा सिंह और राजेंद्र कुमार भुइयां के परिजनों को जमीन के कागजात सौंपे. कृष्णा सिंह पलामू के पांडु थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि राजेंद्र कुमार भुइयां नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के पाल्हे का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- एक दशक से फरार माओवादी हुआ गिरफ्तार, पलामू लातेहार में कई घटनाओं के थी तलाश
ओपन जेल में हैं दोनों माओवादी
कृष्णा सिंह के करीब दो वर्ष पहले जबकि राजेंद्र भुइयां ने ढाई वर्ष पहले आत्मसमर्पण किया था. दोनों फिलहाल हजारीबाग में ओपन जेल में हैं. कृष्णा सिंह कई बड़े नक्सल हमले का आरोपी है. मौके पर डीसी शशि रंजन ने कहा कि नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की हरसंभव पहल की जा रही है.