पलामूः पलामू पुलिस ने पांच लाख के टॉप इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर रामप्रसाद यादव उर्फ प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया (Maoist Commander Ramprasad Yadav)है. रामप्रसाद यादव पर झारखंड और बिहार में 12 से भी अधिक बड़े नक्सल हमले का आरोप है. पुलिस आरोपी नक्सली से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों के बीच फायरिंग करने का आरोपी जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, जानें पूरी घटना
बता दें कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि इनामी माओवादी कमांडर राम प्रसाद यादव छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने पलामू में सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान नक्सली रामप्रसाद यादव पकड़ा गया. नक्सली रामप्रसाद यादव ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई खुलासे किए हैं. फिलहाल रामप्रसाद यादव उर्फ प्रसाद से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और उसकी निशानदेही पर कई इलाकों में सर्च अभियान भी चला रहे हैं.
इससे पहले झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों की दबिश के बाद यह इस इलाके में छिपने के लिए आया था. राम प्रसाद यादव की गिरफ्तारी पलामू पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तार माओवादी पर झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था और यह पलामू के छतरपुर के इलाके का रहने वाला है.
कस रहा नक्सलियों पर फोर्स का शिकंजाः बता दें कि पलामू के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को नक्सलियों से मुक्त कराने का फोर्स ने अभियान तेज कर दिया है. इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाकर एक तो नक्सलियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है, दूसरी ओर पिछड़े इलाकों में विकास कार्यों को गति दी जा रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों बूढ़ा पहाड़ इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑपरेशन ऑक्टोपस (Operation Octopus Against Maoists) चलाया गया था. इस अभियान में कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर, आईआरबी की टीम शामिल थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने 200 से अधिक लैंडमाइंस डिफ्यूजकी और सैकड़ों गोली बरामद की. आधा दर्जन के करीब बंकर भी ध्वस्त किए. इस तरह बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त करा लिया था. इसी के साथ नक्सली दोबारा यहां न जगह बना पाएं इसके के लिए इस इलाके में गश्त बढ़ा दी गई था. कच्चा पुल भी बनाया गया था.