पलामू: बूढ़ा पहाड़ के इलाके में माओवादियों का टॉप कमांडर चंद्रभूषण यादव उर्फ भूषण यादव दस्ता छोड़ कर भाग गया है. भूषण यादव पर 10 लाख का इनाम है. भूषण यादव एक करोड़ के इनामी माओवादी अरविंदजी और आत्मसर्मपण करने वाला माओवादी सुधाकरण के दस्ते का सदस्य रह चुका है.
भूषण के दस्ता छोड़ के भागने के बाद पलामू रेंज की पुलिस अलर्ट हो गई है. भूषण अपने साथ माओवादियों के लाखों रुपया ले कर भागा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूषण रांची में टॉप अधिकारियों के संपर्क में है. वह जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकता है. भूषण यादव लातेहार के महुआडांड़ के गटगांव का रहने वाला है. पुलिस और सुरक्षाबल उसे सालों से तलाश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: भूख हड़ताल पर बैठे युवकों से मिले बलमुचू, कहा- आदिवासी विरोधी है रघुवर सरकार
भूषण यादव गढ़वा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा और छत्तीसगढ़ के इलाके में कई बड़े नक्सल हमले का आरोपी है.
- भूषण 2013 में कटिया हमला जिसमें सीआरपीएफ के 17 जवान शहीद हुए थे में शामिल था.
- 2011 में गारू में हमला जिसमें आठ जवान शहीद हुए थे.
- 2012 में गढ़वा के भंडरिया में हमला जिसमें थाना प्रभारी समेत 13 जवान शहीद हुए थे.