ETV Bharat / state

पलामू बालिका गृह से कई लड़कियां गायब, निरीक्षण के बाद बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप

पलामू में बालिका गृह का निरीक्षण करने के बाद बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बालिका गृह से गैरहाजिर लड़कियों का कोई पता ठिकाना नहीं है. किसी को भी ये नहीं पता है कि उन लड़कियों के साथ क्या हुआ है.

Many girls missing from Balika Griha Palamu
Many girls missing from Balika Griha Palamu
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:57 PM IST

बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी

पलामू: बालिका गृह रिस्टोर हुए लड़कियां कहां है और किस हालत में हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. यह आरोप बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने लगाया है. दरअसल विमला कुमारी पलामू में संचालित बालिका गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बालिका गृह के संचालन और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: पलामू में फंड के अभाव में बालिका गृह बंद, 18 नाबालिगों को उज्ज्वला गृह में किया गया शिफ्ट

बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने कहा कि बालिका में 19 लड़कियां रहा करती थीं, निरीक्षण के दौरान 14 लड़कियां मौजूद थी. रजिस्टर में पांच लड़कियों के नाम के आगे रीस्टोर लिखा गया था. उन्होंने बताया कि यह पूछे जाने पर कि रीस्टोर के बाद यह लड़कियां किसके पास हैं और कहां रिस्टोर किया गया है. इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले बालिका गृह से मुक्त हुई एक लड़की की शादी करवाई गई, उन्होंने बताया कि शादी की गई लड़की के बारे में रजिस्टर में एक जगह कटिहार लिखा गया है, जबकि उन्हें मौखिक तौर पर बताया गया था कि लड़के की शादी पलामू के स्थानीय चैनपुर के इलाके में की गई है.

विमला कुमारी ने बताया कि रजिस्टर पर लिखा गया अलग-अलग स्थान यह संदेह पैदा करता है कि लड़की किस हालत में है. दिए गए नंबर पर भी कोई अस्पष्ट बात नहीं हो पा रही है. विश्व के उपाध्यक्ष ने बालिका गृह को लेकर कई सवाल उठाते हुए कहा कि मामले में वे अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करती हैं और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भी लिखेंगी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चार मानसिक रूप से दिव्यांग लड़कियों को बालिका गृह में रखा गया है, लेकिन सभी लड़कियों को एक ही कमरे में बंद कर दिया गया था. यह मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाला है. मामले में प्रशासन को तुरंत पहल करने की जरूरत है. बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने बताया कि पूरे मामले को लेकर वे सरकार के साथ-साथ महिला आयोग को पत्र लिखेंगी.

बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी

पलामू: बालिका गृह रिस्टोर हुए लड़कियां कहां है और किस हालत में हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. यह आरोप बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने लगाया है. दरअसल विमला कुमारी पलामू में संचालित बालिका गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बालिका गृह के संचालन और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: पलामू में फंड के अभाव में बालिका गृह बंद, 18 नाबालिगों को उज्ज्वला गृह में किया गया शिफ्ट

बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने कहा कि बालिका में 19 लड़कियां रहा करती थीं, निरीक्षण के दौरान 14 लड़कियां मौजूद थी. रजिस्टर में पांच लड़कियों के नाम के आगे रीस्टोर लिखा गया था. उन्होंने बताया कि यह पूछे जाने पर कि रीस्टोर के बाद यह लड़कियां किसके पास हैं और कहां रिस्टोर किया गया है. इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले बालिका गृह से मुक्त हुई एक लड़की की शादी करवाई गई, उन्होंने बताया कि शादी की गई लड़की के बारे में रजिस्टर में एक जगह कटिहार लिखा गया है, जबकि उन्हें मौखिक तौर पर बताया गया था कि लड़के की शादी पलामू के स्थानीय चैनपुर के इलाके में की गई है.

विमला कुमारी ने बताया कि रजिस्टर पर लिखा गया अलग-अलग स्थान यह संदेह पैदा करता है कि लड़की किस हालत में है. दिए गए नंबर पर भी कोई अस्पष्ट बात नहीं हो पा रही है. विश्व के उपाध्यक्ष ने बालिका गृह को लेकर कई सवाल उठाते हुए कहा कि मामले में वे अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करती हैं और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भी लिखेंगी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि चार मानसिक रूप से दिव्यांग लड़कियों को बालिका गृह में रखा गया है, लेकिन सभी लड़कियों को एक ही कमरे में बंद कर दिया गया था. यह मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाला है. मामले में प्रशासन को तुरंत पहल करने की जरूरत है. बीस सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने बताया कि पूरे मामले को लेकर वे सरकार के साथ-साथ महिला आयोग को पत्र लिखेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.