ETV Bharat / state

पलामू में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल - पलामू में युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पलामू में फेसबुक पर एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला पोस्ट करना हैदरनगर थाना के बंशीपर गांव निवासी जुनैद रेहान को महंगा पड़ गया. पुलिस के आला अधिकारियों को गुप्त सूचना मिलने के बाद आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गया जेल

पलामू में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 6:24 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:54 PM IST

पलामूः फेसबुक पर एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला पोस्ट करना हैदरनगर थाना के बंशीपर गांव निवासी जुनैद रेहान को महंगा पड़ गया. उसके पोस्ट के साथ पुलिस के आला अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसडीपीओ विजय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्यापन करने के उपरांत बीस वर्षीय युवक जुनैद रेहान को उसके गांव बंशीपर स्थित घर से गिरफतार कर लिया.

गिरफ्तार युवक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है. हैदरनागर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक के फेसबुक आइडी को खंघालने के बाद कई आपत्तिजनक पोस्ट पाये गये, जिससे एक धर्म विशेष की भावना आहत होती है. उन्होंने कहा कि लगातार चेतावनी के बावजूद किसी व्यक्ति की ओर से कोविड 19 या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट वाट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल साइट पर किया जाता है, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने एक बार फिर आम लोगों से अपील की है कि पूर्व या वर्तमान में किसी ने इस तरह का कोई पोस्ट किया है, तो उसे डिलिट कर दें. बाद में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. युवक जुनैद रेहान को गिरफतार करने में एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद और एसआइ निर्भय कुमार और पुलिस के जवान शामिल थे.

पलामूः फेसबुक पर एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला पोस्ट करना हैदरनगर थाना के बंशीपर गांव निवासी जुनैद रेहान को महंगा पड़ गया. उसके पोस्ट के साथ पुलिस के आला अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसडीपीओ विजय कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्यापन करने के उपरांत बीस वर्षीय युवक जुनैद रेहान को उसके गांव बंशीपर स्थित घर से गिरफतार कर लिया.

गिरफ्तार युवक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है. हैदरनागर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि युवक के फेसबुक आइडी को खंघालने के बाद कई आपत्तिजनक पोस्ट पाये गये, जिससे एक धर्म विशेष की भावना आहत होती है. उन्होंने कहा कि लगातार चेतावनी के बावजूद किसी व्यक्ति की ओर से कोविड 19 या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट वाट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल साइट पर किया जाता है, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने एक बार फिर आम लोगों से अपील की है कि पूर्व या वर्तमान में किसी ने इस तरह का कोई पोस्ट किया है, तो उसे डिलिट कर दें. बाद में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. युवक जुनैद रेहान को गिरफतार करने में एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद और एसआइ निर्भय कुमार और पुलिस के जवान शामिल थे.

Last Updated : May 23, 2020, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.