पलामूः जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी के इलाके में एक ग्राहक सेवा केंद्र से करीब 4 लाख 40 हजार रुपए की लूट हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले में छानबीन कर रही है.
तीन बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजामः जानकारी के अनुसार छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी में नागेंद्र यादव नामक सीएसपी संचालक अपने केंद्र में बैठा हुआ था. इसी क्रम में एक बाइक से तीन नकाबपोश अपराधी पहुंचे थे और हथियार के बल पर 4 लाख 40 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कीः पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची है और अपराधियों को चिन्हित करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इलाके में सर्च अभियान भी चल रही है और नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे समेत ग्रामीण इलाके की सभी सड़कों को सील कर दिया गया है.
घटना के समय मात्र एक ग्राहक था सीएसपी मेंः बताते चलें कि जिस जगह पर सीएसपी सेंटर है, वहां पर एक सरकारी स्कूल भी है. एक लंबे अरसे के बाद छतरपुर के इलाके में इस तरह की लूट की घटना हुई है. जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक बैंक से रुपए निकाल कर सेंटर में रखा था. जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त ग्राहक सेवा केंद्र में मात्र एक ग्राहक मौजूद था. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह अति नक्सल प्रभावित इलाका रहा है.
पलामू पुलिस ने सीएसपी के लिए जारी किया था गाइडलाइनः इलाके में नक्सली कई बार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पलामू पुलिस ने कुछ दिनों पहले ग्राहक सेवा केंद्रों के लिए गाइडलाइन भी जारी की थी और सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया था. पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्रों से कैश की जानकारी भी साझा करने को कहा था, ताकि इलाके में पेट्रोलिंग किया जा सके.
ये भी पढ़ें-
पलामू में अपराधियों ने युवक से की लूटपाट, चाकू मारकर किया घायल
Palamu Crime News: लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
पलामू में 3 लाख 75 हजार की लूट, अपराधियों ने जंगल में दिया घटना को अंजाम