पलामूः जिले में पहले चरण में 7,500 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगेगा. संभावित वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन ने सूची तैयार किया है. सूची में फ्रंटलाइन वर्कर और सभी स्वाथ्य विभाग से है. कुछ निजी अस्पतालों ने सूची जिला प्रशासन को नहीं सौंपी है. संभावित वैक्सीन को लेकर डीसी शशि रंजन ने शनिवार को टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस के संभावित वैक्सीन को लेकर सभी बिंदु पर समीक्षा की गई. उसके रख-रखाव से लेकर लगाने तक के सभी बिंदु पर योजना तैयार करने को कहा.
बैठक में कहा गया कि सरकार के निर्देश के अनुसार अब तक 7,500 कर्मियों की सूची बनाई गई है जिसमें हेल्थ वर्कर आईसीडीएस की सेविका, सहायिका और कुछ निजी अस्पतालों के कर्मी हैं. डीसी ने सभी विभागों को जल्द से जल्द सूची उपलब्ध करवाने को कहा है ताकि पहले चरण में कितनों को वैक्सीन लगनी है यह स्पष्ट हो पाए.
50 हजार वैक्सीन स्टोरेज की क्षमता
बैठक में पाया गया कि पलामू में 14 कोल्ड चैनल मैन सिस्टम मौजूद है. जहां एक बार में 50 हजार से अधिक वैक्सीन को स्टोर किया जा सकता है. इसके अलावा जिला में 2,127 वैक्सीन कैरियर उपलब्ध है. बैठक में डीसी ने निर्देश दिया कि कोल्ड चेन मैनेजमेंट सिस्टम को अधिक से अधिक कैपेसिटी के अनुसार उपयोग किया जाए. वहीं, वैक्सीन देने वाले सभी वॉलिंटियर को जल्द ट्रेनिंग देने को कहा गया है. बैठक में डीडीसी शेखर जमुआर, प्रभारी सिविल सर्जन एमपी सिंह, डीपीएम दीपक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद.