पलामू: जिला के हरिहरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को एक पिकअप वेन पर लदे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार की ओर ले जाया जा रहा है.
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुल्तानी के समीप एनएच 98 से वाहन जांच के दौरान चोकर के बोरे के नीचे छुपा कर रखे 120 पेटी देशी शराब बरामद की. वहीं, पुलिस ने रांची जिला के कांके थाना अंतर्गत हरसंडे मोरया निवासी चालक खुर्शीद अंसारी समेत वाहन संख्या j h01 डीपी 1812 कब्जे में ले लिया है.
ये भी देखें- अंधविश्वास में पति की चढ़ा दी बलि, मासूम बेटे के सामने ही भाईयों के साथ मिलकर की नृशंस हत्या
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने बताया कि यह शराब बिहार ले जाया जा रहा था. पिकअप चालक के अलावा शराब की तस्करी में शामिल लोगों के बारे में तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही तस्करों को भी गिरफ्त में लेकर कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी दल में एएसआई देवेंद्र कुमार सिंह सत्येंद्र सिंह, सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.