पलामू: सुरक्षाबलों ने माओवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक पुलिया में लैंडमाइंस को लगाया था (Land mines recovered in Palamu). लैंडमाइंस को सुरक्षाबलों ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. यह पूरी घटना पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के चक के बधार की है. लैंडमाइंस बरामद होने के बाद इलाके में सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बूढ़ा पहाड़ से हथियारों का जखीरा बरामद, माओवादियों ने चप्पे-चप्पे पर लगाया है आईडी बम
पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लैंडमाइंस की बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बम निरोधक दस्ते ने इस लैंड माइंस को डिफ्यूज कर दिया है. दरअसल, सीआरपीएफ 134 बटालियन के टीम चक के इलाके में माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. इसी क्रम में बधार के पास एक पुलिया में जवानों को तार नजर आया. जवानों ने सावधानी पूर्वक देखा तो पुल के नीचे एक लैंड माइंस मौजूद था.
लैंडमास बरामद होने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची और विस्फोट कर लैंड माइंस डिफ्यूज कर दिया. जिस इलाके से लैंड माइंस बरामद हुआ है. वह इलाका बिहार से सटा हुआ है. पंचायत चुनाव के दौरान इसी इलाके से सुरक्षाबलों ने लैंड माइंस बरामद किया था. एक लंबे अरसे के बाद मनातू के चक के इलाके में लैंड माइंस के माध्यम से माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. पूरे मामले में सीआरपीएफ के जवानों का बयान के आधार पर मनातू थाना में माओवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. सुरक्षाबल इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि बरामद लैंड माइंस कितना पुराना था.