पलामू : भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नु सिंह ने जपला-छतरपुर रोड स्थित अपने आवास पर हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार उदय ओझा ने की. संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता ने किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह ने कहा की कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में जहां विश्व जुझ रहा है. लोग अपने घरों में बंद थे, उस वक्त भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डाल कर अपना दायित्व निभाते रहे. उस समय समाचार पत्र बंद नहीं हुए.
कोरोना जैसी परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सभी को अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना की स्थिति थे अवगत कराया और लोगों को जागरूक करने का काम किया. उन्होंने कहा की सबसे बडी़ खुशी की बात यह है की कोरोना काल में हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के कोई पत्रकार कोरोना की चपेट में नहीं आये. संक्रमण काल में पत्रकारों की भूमिका अहम रही. साथ ही कहा कि आगे से वो अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर पत्रकार सम्मान समारोह हुसैनाबाद में करेंगे. जिसमें पूरे जिले के पत्रकारों को शामिल किया जाएगा.
भाजपा के वरिष्ट नेता ललन कुमार सिंह ने कहा की वर्तमान परिपेक्षय में पत्रकारों की भूमिका समाज और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण हो गयी हैं. उन्होंने पत्रकारों से क्षेत्र की ज्वलंत समस्या को उजागर करते रहने की बात कही. कार्यक्रम में शामिल प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को प्रभात कुमार सिंह, ललन सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, रामेश्वर राम ने मास्क व शॉल देकर सम्मानित किया.