पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा समन जारी होने के बाद झारखंड की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को गुरुवार को बुलाया है. पूरे मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने साजिश बताया है (JMM reaction on hemant soren ED summons).
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया
पलामू प्रमंडल का इलाका बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है. प्रमंडल के 9 विधानसभा सीटों में दो पर जेएमएम जबकि एक पर कांग्रेस काबिज है. पलामू झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि अभी तक आधिकारिक तौर पर उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना साफ है कि हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गए हैं. केंद्र की भाजपा सरकार के पास सारे तंत्र मौजूद हैं वह सारे तंत्र का इस्तेमाल कर हेमंत सोरेन को परेशान करना चाहती है. वर्तमान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.