पलामूः दहशत फैलाने के लिए ग्रामीणों के बीच फायरिंग करने वाले जेजेएमपी के नक्सली दिलीप उरांव को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (JJMP Naxalite palamu arrested) है.इसी सूचना के आलोक में चैनपुर रामगढ़ थाना पुलिस ने एक साथ रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालीमाटी में छापेमारी कर दिलीप को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने की मंदिर में तोड़फोड़
पुलिस के मुताबिक दिलीप उरांव जेजेएमपी के जोनल कमांडर सूरज सिंह उर्फ सोनू और मनोहर के दस्ते का सदस्य है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला दिलीप उरांव किसी घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की. दिलीप ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस सर्च अभियान भी चला रही है.
बता दें कि 10 सितंबर को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में जेजेएमपी के नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद जेजेएमपी के दो नक्सली पकड़ लिए गए थे, जबकि मौके से सूरज, मनोहर और दिलीप फरार हो गए थे. घटना के बाद से पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी और नक्सलियों की गतिविधि पर निगरानी रखे थी.
पुलिस के मुताबिक छापेमारी अभियान में चैनपुर इंस्पेक्टर तुलसीदास मुंडा, चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय समेत कई पुलिस जवान शामिल थे. जयपुर रामगढ़ के इलाके में पुलिस जेजेएमपी के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है. जेजेएमपी नक्सली संगठन पलामू के चैनपुर और रामगढ़ के इलाके में सक्रिय है.