ETV Bharat / state

नक्सली संगठन JJMP ने लेस्लीगंज लूट की घटना से किया इनकार, संगठन ने कहा- बदनाम करने की साजिश की जा रही

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 1:59 AM IST

पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा गांव में नरेश दास के घर पर लूट करने की घटना से नक्सली संगठन JJMP ने इनकार किया है. झारखण्ड जनमुक्ति परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपियों की ओर से संगठन को बदनाम करने की कोशिश करने की बात कही है. यह भी कहा कि वह आरोपियों का पता लगा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

JJMP denies Lesliganj loot case
JJMP ने लेस्लीगंज लूट की घटना से किया इनकार

पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा गांव में नरेश दास के घर पर लूट करने की घटना से नक्सली संगठन JJMP ने इनकार किया है. झारखण्ड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. नक्सली संगठन ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा: पीएलएफआई के उग्रवादी की गोली मारकर हत्या, कई थानों में दर्ज हैं मामले

इससे पहले गेठा गांव के नरेश दास के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट लेस्लीगंज थाने में दर्ज कराई गई थी. नरेश के घर पहुंचे हथियारबंद लोगों ने दरवाजा खुलवाया और खुद को नक्सली संगठन से जुड़ा बताया. इसके बाद सभी ने हथियार के बल पर घर में रखे 62 हजार रुपये, जेवरात, मोबाइल और बाइक लूट लिए. लूट की वारदात में JJMP का नाम आने पर संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इसमें नक्सली संगठन ने कहा कि संगठन को बदनाम किया जा रहा है. JJMP लूट करने वालों को पता लगा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा गांव में नरेश दास के घर पर लूट करने की घटना से नक्सली संगठन JJMP ने इनकार किया है. झारखण्ड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. नक्सली संगठन ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा: पीएलएफआई के उग्रवादी की गोली मारकर हत्या, कई थानों में दर्ज हैं मामले

इससे पहले गेठा गांव के नरेश दास के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसकी रिपोर्ट लेस्लीगंज थाने में दर्ज कराई गई थी. नरेश के घर पहुंचे हथियारबंद लोगों ने दरवाजा खुलवाया और खुद को नक्सली संगठन से जुड़ा बताया. इसके बाद सभी ने हथियार के बल पर घर में रखे 62 हजार रुपये, जेवरात, मोबाइल और बाइक लूट लिए. लूट की वारदात में JJMP का नाम आने पर संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. इसमें नक्सली संगठन ने कहा कि संगठन को बदनाम किया जा रहा है. JJMP लूट करने वालों को पता लगा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.