पलामू: रेलवे का एक ऐसा रुट जहां पांच वर्षों से कोहरे का खौफ कायम है. खौफ इतना कि दो महीने के लिए मजदूरों और निम्न वर्ग के लिए चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. एक बार फिर कोहरा को कारण बता कर हटिया आनंद बिहार एक्सप्रेस (स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस) 12873 , 12874 को रद्द कर दिया गया है. चार दिसंबर से 29 फरवरी तक ट्रेन रद्द रहेगी.
दरअसल, हटिया आनंद बिहार एक्सप्रेस 12873 हटिया से दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन तक जाती है. यह ट्रेन रांची, लातेहार, पलामू और गढ़वा के इलाके से होकर गुजरती है. इस ट्रेन से बड़ी संख्या में मजदूर और निम्न वर्ग के लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के इलाके में जाते है. हटिया से एक और स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस दिल्ली जाती है लेकिन यह पलामू के इलाके से नहीं गुजरती है. पलामू से गुजरने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को लगातार पांच वर्षों से रद्द किया जा रहा है.
यह स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रेणुकूट चोपन होते हुए दिल्ली की तक जाती है. जबकि दूसरी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस डेहरी, मुगलसराय होते हुए दिल्ली जाती है. पलामू के इलाके से दिल्ली जाने के लिए स्लीपर बोगी वाली मात्रा दो ट्रेन है. दो ट्रेन में एक स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस है. जबकि राजधानी और गरीब रथ एक्सप्रेस पूरी तरह से एसी ट्रेन है.
मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग दिल्ली के इलाके में जाने के लिए स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ही इस्तेमाल करते हैं. दूसरी ट्रेन टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस में महीनों वेटिंग चलती है. दुकानदार श्याम सुंदर ने बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोहरा का बहाना बनाकर लगातार इस ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है. कई बार वे सामान लेने के लिए इसी ट्रेन से दिल्ली जाते हैं. एक पूर्व रेलवे अधिकारी ने बताया कि जिस रुट पर ट्रेन कम है उसी रुट पर ट्रेन को रद्द किया जाता है. स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस जो डेहरी के इलाके से गुजरती है उसे अनुमति दी गई है जबकि उस रूट पर दिल्ली जाने के लिए दर्जनों ट्रेन है.
ये भी पढ़ें-
यात्रियों को होगी सहूलियत, विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज से कटरा-बनिहाल के बीच चलेगी ट्रेन