पलामू: झारखंड का सबसे बड़ा एसएनसीयू पलामू में बन कर तैयार है. पहली जनवरी से नवजात शिशु देखभाल केंद्र (स्पेशल न्यू बोर्न बेबी केअर यूनिट, एसएसीयू) की शुरुआत होगी. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एसएनसीयू बनकर तैयार है. करीब 60 बेड का यह एसएनसीयू है और यहां कई मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं.
डीसी ने किया मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षणः पलामू डीसी शशि रंजन ने बुधवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीसी ने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. डीसी शशिरंजन ने बताया कि यह झारखंड का सबसे बड़ा एसएनसीयू में से एक है. यहां कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. डीसी ने बताया कि नव वर्ष में पलामू में कई स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही साथ कई पहल की जा रही है.
प्रसूति महिलाओं के लिए भी 50 अतिरिक्त बेड लगाए जाएंगेः दरअसल, पलामू में इससे पहले मात्र 12 बेड का एसएनसीयू था. पलामू में एनएमसीएच के बगल में नया भवन बन कर तैयार हो गया है. इसी भवन में एमएमसीएच का प्रसूति वार्ड, चाइल्ड केयर यूनिट और शव गृह को तैयार किया गया है. भवन के तैयार हो जाने से प्रसूति महिलाओं के लिए 50 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे. इससे प्रसूति महिलाओं को सुविधा होगी.
पार्किंग के लिए तोड़ी जाएगी बाउंड्री, लागू होगा टोकन सिस्टमः एमएमसीएच में टोकन सिस्टम लागू करने की पहल की जा रही है, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना नहीं करना. परिसर में मरीज के आने वाले अटेंडेंट की भी संख्या निर्धारित की जाएगी. प्रसूति वार्ड और चाइल्ड वार्ड के अगल-बगल पार्किंग के लिए बाउंड्री को तोड़ा जाएगा. डीसी के साथ निरीक्षण में पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डीपीएम दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
सर्दियां आते ही बढ़ने लगे अस्पतालों में सर्दी, खांसी के मरीज, डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके
ताइवान का अमरूद पलामू के किसानों को कर रहा मालामाल, कई इलाकों में हुई है खेती