पलामूः जिले के चैनपुर प्रखंड के केल्हार गांव में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और पुलिस का साथ देने के सहित उनकी मदद लेने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें-कई पार्टियों में रह चुके बन्ना गुप्ता को कांग्रेस में मिला ठौर, हेमंत कैबेनिट में मिला बर्थ
बता दें कि केल्हार पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 40 किलोमीटर दूर है जो पूरी तरह से आदिवासी बहुल इलाका है. केल्हार और उसके आस पास के इलाके अतिनक्सल प्रभावित है. इलाके में जेजेएमपी और टीएसपीसी का प्रभाव है.
इस सिलसिले में पलामू पुलिस इन दिनों नक्सल हीट इलाके में ग्रामीणों से दूरी को पाटने का प्रयास कर रही है. इस कड़ी में केल्हार में पुलिस ने 'जनता आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर आरआर शाही और थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने भाग लिया.
ग्रामीणों ने की बूथ को नजदीक करने की मांग
ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष अपनी आम समस्या को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि उनका मतदान केंद्र करीब आठ किलोमीटर दूर है जिस कारण महिलाएं वोट देने नहीं जा पाती. इसलिए उन्होंने मतदान केंद्र को नजदीक करने की मांग की. ग्रामीणों ने पुलिस से गांव में रोड बनवाने और पेयजल की व्यवस्था करने की भी मांग की. वहीं, अधिकतर ग्रामीण आवास योजना और पेंशन की मांग लेकर पंहुचे थे. पुलिस ने इस दौरान ग्रामीणों के बीच कंबल, कपड़ा आदि का भी वितरण किया.
पुलिस सुरक्षित माहौल देने का कर रही प्रयास
इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को अंधविश्वास से दूर रहने और बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल देने की प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने मतदान केंद्र बदलने को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस ग्रामीणों के समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी.