पलामूः प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में मनमानी का मामला निकलकर सामने आया है, यहां जरूरतमंदों का पलायन दिखा दिया गया है. जिस कारण वास्तविक लाभकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. पलामू के हैदरनगर प्रखंड के कई पंचायतों में यह मामला सामने आया है. हैदरनगर और बरांव पंचायत के दर्जनों लाभुक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में ACB ने पंचायत सेवक को दबोचा, पीएम आवास योजना के अग्रिम भुगतान के लिए कर रहा था सौदा
पलामू में पीएम आवास योजना में अनियमितताएं सामने आई हैं. हैदरनगर में परता के रहने वाले रामअवतार पांडेय ने बताया कि वो विगत कई वर्षो से पीएम आवास योजना के लिए दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, उनका मिट्टी का घर गिरने की कगार पर है. इसी तरह परता की रहने वाली कविता देवी में बताया कि उसके घर में कोई नही है, घर गिर गया है. वह पीएम आवास योजना के लिए प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगा रही है लेकिन लाभुकों वाली सूची में उसे पलायन दिखा दिया गया है जिस कारण उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि वह परेशान हैं लेकिन पंचायत चुनाव शुरू हो जाने के कारण उनकी शिकायत कहीं सुनी नहीं जा रही है. पंचायत चुनाव के बाद भी वो बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. हैदरनगर प्रखंड में 400 से अधिक लाभुकों के आवास में गड़बड़ी हुई. ग्रामीण लगातार यहां के कर्मचारियों के मनमानी रवैये का शिकार हो रहे हैं.
पलामू के हैदरनगर के परता, बरांव समेत कई पंचायत में पंचायत सचिव और सरकारी कर्मचारियों के मनमानी के कारण लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोनों गांव में दर्जनों लोगों को पलायन दिखा दे दिया गया है, जिस कारण सभी को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर ग्रामीण प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर मामला अभी फंसा हुआ है.