पलामू: डालटनगंज-रांची रोड नेशनल हाइवे-75 के गड्ढों को 15 अप्रैल तक भर दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेज के भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की. एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक में आयुक्त ने हर हाल में 15 अप्रैल तक नेशनल हाइवे में बने गड्ढों को भरने का निर्देश दिया. गड्ढों को देख आयुक्त नाराज भी हुए. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे और बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए.
यह भी पढ़ें: चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए!..राजधानी के कई इलाकों में अब तक नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, लोगों को होती है परेशानी
मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण करा रही कंपनियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का आदेश दिया है. आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 500 बेड के अस्पताल को भी पूरा करने को कहा है. आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज परिसर में महिला होमगार्ड की तैनाती के आदेश दिए हैं और बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के बीच एक अस्थाई बाउंड्री तैयार कराने का निर्देश दिए हैं.