पलामूः पांच दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल खरवारडीह निवासी 55 वर्षीय अधेड़ ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधेड़ को ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां मेदिनीनगर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया. अधेड़ का नाम नारायण राम बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र संजय कुमार ने इस मामले में छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-छुटनी महतो आखिर कैसे बनीं पद्मश्री छुटनी महतो? जानिए पूरी कहानी
घटनाक्रम के मुताबिक छह फरवरी को ट्रैक्टर चालक लापरवाही एवं तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. इस दौरान उसने आवेदक के पिता को चपेट में ले लिया. इसमें नारायण राम गम्भीर रूप से घायल हो गए. परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर इलाज के लिए लेकर आए. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया. परिजन घायल को मेदिनीनगर के प्राइवेट अस्पतल ले आए और भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार को नारायण राम ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पलामू: सड़क दुर्घटना में घायल ने तोड़ा दम, पांच दिन पहले ट्रैक्टर से हुआ था हादसा - अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर
पांच दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल खरवारडीह निवासी 55 वर्षीय अधेड़ ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधेड़ को ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
![पलामू: सड़क दुर्घटना में घायल ने तोड़ा दम, पांच दिन पहले ट्रैक्टर से हुआ था हादसा injured person died in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10591126-thumbnail-3x2-palamu.jpg?imwidth=3840)
पलामूः पांच दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल खरवारडीह निवासी 55 वर्षीय अधेड़ ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधेड़ को ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां मेदिनीनगर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया. अधेड़ का नाम नारायण राम बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र संजय कुमार ने इस मामले में छतरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-छुटनी महतो आखिर कैसे बनीं पद्मश्री छुटनी महतो? जानिए पूरी कहानी
घटनाक्रम के मुताबिक छह फरवरी को ट्रैक्टर चालक लापरवाही एवं तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था. इस दौरान उसने आवेदक के पिता को चपेट में ले लिया. इसमें नारायण राम गम्भीर रूप से घायल हो गए. परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर इलाज के लिए लेकर आए. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया. परिजन घायल को मेदिनीनगर के प्राइवेट अस्पतल ले आए और भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार को नारायण राम ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.