पलामू: जिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने में नाकाम डाक्टरों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल और बुधवार हैदरनगर स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर की पिटाई हुई थी. इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में साफ कहा गया कि तीन दिनों के अंदर अगर डाक्टरों की पिटाई करने वाले कर्मी गिरफ्तार नहीं होते है, तो सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे, आईएमए इसके लिए आंदोलन करेगा.
जानकारी के अनुसार हैदरनगर स्वास्थ्य उपकेंद्र में दुर्घटना के शिकार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी, युवक की मौत के बाद नाराज परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी थी. गंभीर हालत में डॉक्टर को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें:- डीसी ने बाल सुधार गृह का किया निरीक्षण, छह महीने पहले 6 बच्चे हुए थे फरार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पलामू जिला इकाई के सचिव डॉक्टर अनवर निजाम ने बताया कि डाक्टरों की पिटाई होना दुखद है. प्रशासन सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाए. अनवर निजाम ने कहा कि डाक्टरों की पिटाई मामले में तीन दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है, तो डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे.