पलामूः इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक टीम पलामू पंहुची है, जो यहां के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का आकलन करेगी. पलामू में अब तक 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 44 ठीक हो चुके हैं. फिलहाल, जिल में कोरोना का एक्टिव मामला सिर्फ एक है. पलामू में अधिकतर कोरोना के मरीज 10 से कम दिनों में ठीक हुए हैं. ICMR की टीम पलामू में दो दिनों तक रहेगी और कोरोना से लड़ने के लिए लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कितनी बढ़ी है इसका आकलन करेगी. जिले में ICMR भुवनेश्वर की टीम पंहुची है, जिसमें साइंटिस्ट अनुशील आनंद, आलोक कुमार, ममता कच्छप और अमन गुप्ता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर चुनाव आज
छह गांव का दौरा करेगी ICMR
आईसीएमआर की टीम पलामू के चैनपुर और पिपरा प्रखंड के छह गांव का दौरा करेगी. टीम चैनपुर का बरांव, रबदा, नेउरा, जबकि पिपरा के पिपरा, सलैया, मधुबना गांव में 20-20 लोगों का सैंपल लेगी. इसके अलावा टीम सरकारी कर्मी, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, पत्रकार, स्लम एरिया के लोग, सफाईकर्मी, एचआईवी पॉजिटिव, टीबी मरीज, मधुमेह रोगी समेत 14 विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का सैंपल लेगी. सैंपल को आसीएमआर के भुवनेश्वर लैब में भेजा जाना है. लैब के रिपोर्ट के बाद यह पता चल पाएगा कि पलामू के लोगों में कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता कितनी है.
झारखंड के कई जिलों में भी लिया जाना है सैंपल
जानकारी के अनुसार, आईसीएमआर की टीम पलामू के अलावा धनबाद, हजारीबाग, रांची, गढ़वा, खूंटी, बोकारो, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम के लोगों की भी रोग प्रतिरोधक क्षमता का आकलन करेगी.