पलामू: हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने एनसीपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की समीक्षा की. मेरा बूथ मेरी पहचान अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी का संगठन मजबूत करने के बाद ही गांव और पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने सभी पांच प्रखंडों में संगठन की मजबूती को लेकर टीम का गठन भी किया.
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार की कार्यशैली से एनसीपी असंतुष्ट, विधायक ने दोहराई हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग
उन्होंने एनसीपी के सभी प्रकोष्ठों का गठन करने का निर्देश प्रकोष्ठ अध्यक्षों को दी. उनके पिछले कार्यकाल के बाद बीच के जनप्रतिनिधियों ने क्या किया इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने को उन्होंने कहा. उन्होंने 2009 से 2019 तक और उसके बाद का आंकलन जनता के सामने करने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा.
उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ ग्रामसभा के माध्यम से विधायक कोटा की राशि से विकास कार्य बिना भेदभाव के सभी गांव में कराने का काम किया है. दूसरे विधानसभा से हुसैनाबाद विधानसभा का आंकलन करें. हुसैनाबाद में 20 घंटे बिजली मिल रही है. सभी ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी, हरिजन गांव टोला की सड़क, मंदिरों की सड़क, स्वास्थ्य सेवा में सुधार, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ अन्य कई कार्य किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि एनसीपी सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. कार्यकर्ता भी इसका ख्याल रखने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही तीन साल की उपलब्धियां जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे. जनता मालिक है, उन्हें हिसाब लेने का हक है. अगर कहीं कमी रही है तो उसे बताएं, उनकी समस्या का भी समाधान होगा. मौके पर मनान खान, विनय पासवान, बिमलेश सिंह, मनदीप राम, नरेश रजवार, ओमप्रकाश राजवंशी, राजकुमार ठाकुर, हाजी अब्बास अंसारी, जिशान हसन, गुड्डू सिंह, पप्पू सिंह, राजकुमार राजवंशी, चंदन कुमार, बबन प्रसाद, जियाउद्दीन खान, हंसराज सिंह, संजय सिंह, भोला सिंह, सुहैल आलम, रहमान राइन के अलावा कई लोग मौजूद थे.