पलामू: जिले की करीब 27 लाख की आबादी को कोरोना महामारी से बचाना साथ ही 60 हजार प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना बड़ी चुनौती थी. जिसे पलामू जिला प्रशासन ने पार पाया है. नतीजा है कि जिले में कोरोना का सिर्फ एक ही एक्टिव मामला है. पलामू जिला प्रशासन ने कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगों को राहत और मदद पंहुचाने के लिए आपदा मित्र कोषांग का गठन किया है. इस आपदा मित्र कोषांग से हजारों लोगों को मदद पंहुचाई गई है. पलामू जिला प्रशासन ने कोरोना संकट में आम लोगों को मदद करने वालों को सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें: पांच राज्यों के 41 कोल ब्लॉक की नीलामी, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, झारखंड के राजस्व में होगा इजाफा
पलामू समाहरणालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा गया. इस दौरान डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना संकट में मदद करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें 40 से अधिक से संस्थाएं और लोगों को सम्मानित किया गया. पलामू डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कई सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रशासनिक तंत्र को मदद पंहुचाई. बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों का पलामू आगमन हुआ था, ट्रेन से पंहुचे मजदूरो को सामाजिक संगठनों ने भोजन उपलब्ध करवाया था. पलामू में 40 से अधिक सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया है. जिसमें इंडियन रोटी बैंक, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जायंटस क्लब, गुरुद्वारा गुरुसिंघ सिंह सभा, सर्वेश्वरी समूह, कुम्हार संगठन को सम्मानित किया गया, जबकि राजीव सिंह, मणिकांत सिंह, शर्मिला सुम्मी, सुनील सिंह को भी सम्मानित किया गया.