ETV Bharat / state

हरितालिका तीज व्रत हर्षोल्लास के साथ संपन्न, 24 घंटे का निर्जला व्रत रख सुहागिनों ने की शिव की पूजा

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 12:01 AM IST

पलामू जिले के छत्तरपुर में पति के दीर्घायु होने और परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ सोमवार को परंपरागत तरीके से हरतालिका व्रत तीज मनाया गया. 24 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और मां पार्वती की अराधना करती हैं.

सुहागिन महिलाएं पूजा करती हुई

पलामू: पति के दीर्घायु होने और परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ सोमवार को परंपरागत तरीके से हरतालिका व्रत (तीज) का पर्व मनाया गया. जिले के छत्तरपुर में सुहागिनों ने निर्जला रहकर शिव और पार्वती का पूजन किया गया. इस दौरान महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ रात भर भजन-कीर्तन करती रहीं.

देखें पूरी खबर

अपने सुहाग की रक्षा और अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं तीज व्रत करती है. महिलाएं उपवास रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव की अराधना करती हैं. जिले के छत्तरपुर में इस बार पूजा का सर्वोत्तम समय पूर्वाह्न 4:36 से शाम 5:16 बजे तक रहा. इस दौरान छत्तरपुर के मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिला. पूजा के समय सीमा को देखते हुए सभी तीज व्रती पूजन कार्य में सुबह से ही जुटी रहीं. श्रद्धा एवं विश्वास के साथ महिलाओं ने सुख-शांति और वैभव के साथ पति के दीर्घायु की कामना के साथ पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़ें:- 5 पुलिसवाले सेवा से बर्खास्त, फर्जी नारकोटिक्स अफसर बन की थी ठगी

वहीं, पंडितों ने घर और मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई. कथा के अनुसार, गौरी शिव से शादी करना चाहती थी, जबकि उनके पिता गौरी की शादी भगवान विष्णु के साथ कराना चाहते थे. लेकिन गौरी शिव को मन ही मन अपना पति मान चुकी थी. यह बात जब गौरी ने अपने सहेलियों से बताई, तब सहेलियों ने गौरी को उसके घर से अगवा कर जंगल ले गई. जहां गौरी ने मिट्टी के शिवलिंग बनाकर शिव की साधना करने लगी. इस दौरान भगवान शिव प्रकट हो गए और गौरी से वचन दिया कि वह उनकी सातो जन्म तक पति रहेंगे. जिस दिन शिव ने गौरी को वरदान दिया वह दिन भादो महीने का शुक्ल पक्ष तृतीया की तिथि थी, तभी से व्रत को मनाने की परंपरा शुरू हुई.

पलामू: पति के दीर्घायु होने और परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ सोमवार को परंपरागत तरीके से हरतालिका व्रत (तीज) का पर्व मनाया गया. जिले के छत्तरपुर में सुहागिनों ने निर्जला रहकर शिव और पार्वती का पूजन किया गया. इस दौरान महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ रात भर भजन-कीर्तन करती रहीं.

देखें पूरी खबर

अपने सुहाग की रक्षा और अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन महिलाएं तीज व्रत करती है. महिलाएं उपवास रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव की अराधना करती हैं. जिले के छत्तरपुर में इस बार पूजा का सर्वोत्तम समय पूर्वाह्न 4:36 से शाम 5:16 बजे तक रहा. इस दौरान छत्तरपुर के मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिला. पूजा के समय सीमा को देखते हुए सभी तीज व्रती पूजन कार्य में सुबह से ही जुटी रहीं. श्रद्धा एवं विश्वास के साथ महिलाओं ने सुख-शांति और वैभव के साथ पति के दीर्घायु की कामना के साथ पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़ें:- 5 पुलिसवाले सेवा से बर्खास्त, फर्जी नारकोटिक्स अफसर बन की थी ठगी

वहीं, पंडितों ने घर और मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई. कथा के अनुसार, गौरी शिव से शादी करना चाहती थी, जबकि उनके पिता गौरी की शादी भगवान विष्णु के साथ कराना चाहते थे. लेकिन गौरी शिव को मन ही मन अपना पति मान चुकी थी. यह बात जब गौरी ने अपने सहेलियों से बताई, तब सहेलियों ने गौरी को उसके घर से अगवा कर जंगल ले गई. जहां गौरी ने मिट्टी के शिवलिंग बनाकर शिव की साधना करने लगी. इस दौरान भगवान शिव प्रकट हो गए और गौरी से वचन दिया कि वह उनकी सातो जन्म तक पति रहेंगे. जिस दिन शिव ने गौरी को वरदान दिया वह दिन भादो महीने का शुक्ल पक्ष तृतीया की तिथि थी, तभी से व्रत को मनाने की परंपरा शुरू हुई.

Intro:पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने तीज व्रत , प्रखंड मुख्यालय में रही धूमBody:पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा तीज व्रत, मंदिरों घरों में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा..

पलामू जिले के छत्तरपुर में तीजको लेकर सुहागिन महिलाएं सोमवार को पूरे दिन रात उपवास पर रहीं। घरों मंदिरों में शिव पार्वती का पूजन कर...


तीजको लेकर सुहागिन महिलाएं सोमवार को पूरे दिन रात उपवास पर रहीं। घरों मंदिरों में शिव पार्वती का पूजन कर व्रतियों ने पति की लंबी उम्र की कामना की। पूजा का सर्वोत्तम समय पूर्वाह्न 4:36 से शाम 5:16 बजे तक रहा। समय सीमा को देखते हुए सभी तीज व्रती पूजन कार्य में सुबह से ही जुटी रहीं। श्रद्धा एवं विश्वास के साथ महिलाओं ने सुख-शांति वैभव के साथ पति के दीर्घायु की कामना के साथ पूजा-अर्चना की। वहीं पंडितों ने घर और मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई। कथा के अनुसार गौरी शिव से शादी करना चाहती थी जबकि उनके पिता गौरी की शादी भगवान विष्णु से कराना चाहते थे लेकिन गौरी शिव को मन ही मन अपना पति मान चुकी थी यह बात गौरी ने अपने सहेलियों से बताएं सहेलियों ने गौरी को उसके घर से अगवा कर जंगल पहुंची जहां मिट्टी के शिव :लंग बनाकर साधना करने लगी भगवान शिव ने दर्शन देकर जन्म जन्म तक पति के रूप में रहने का वरदान दिया जिस दिन शिव ने गौरी को वरदान दिया वह दिन भादो महीने का शुक्ल पक्ष तृतीया की तिथि थी तभी से व्रत को मनाने की परंपरा शुरू हुई। इस व्रत में सौभाग्यवती महिलाओं ने नए लाल वस्त्र पहनकर मेहंदी लगा कर सोलह सिंगार करती है और शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा फल, मिठाई पकवान से डालिया सजाया गया। महिलाएं 24 घंटे निराहार रहकर रात्रि में चारों पहर भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती रही। तीज व्रत को हरितालिका भी कहा जाता है। यह व्रत सुहाग की रक्षा के लिए महिलाएं करती हैं।Conclusion:तीज व्रत सुहाग की रक्षा के लिए महिलाएं करती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.