पलामू: जिला प्रशासन ने पाटन प्रखंड के रूदीडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने ऑन स्पॉट 418 मामलों का निष्पादन किया.
इस दौरान छात्राओं ने स्कूल के चारदीवारी और शौचालय का मामला उठाया. जिस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पुष्पा देवी, डीडीसी बिंदु माधव सिंह, अपर समाहर्ता प्रदीप प्रसाद ने किया.
ये भी देखें- ढुल्लू महतो की बढ़ सकती है मुश्किल, हाई कोर्ट ने बाघमारा विधायक और रिटर्निंग पदाधिकारी को जारी किया नोटिस
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. ग्रामीणों ने कार्यक्रम में 946 समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया था, जिस पर अगले एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई होगी.
वहीं, कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि विभिन्न तरह के समस्याओं के समाधान के लिए स्टॉल लगाया गया है. इस दौरान विधायक ने कहा कि बैंको के कर्मी लापरवाह है, जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया, जबकि सुकन्या समृद्धि योजना के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.