पलामूः धनबाद रेल डिवीजन के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक मालगाड़ी का एक बैकर इंजन पटरी से उतर गया. जिस कारण चार घंटे तक मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बरवाडीह जंक्शन से एआरटी टीम द्वारा मौके ओआर पहुंचने और इंजन के वापस पटरी पर लाने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पाया. हादसे के बाद कई ट्रेनों के विभिन्न स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- पलामू में डब्बों को छोड़कर आगे बढ़ा मालगाड़ी का इंजन, बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार गढ़वा रोड जंक्शन पर यार्ड में एक मालगाड़ी बैक हो रही थी. इसी क्रम उसका बैकर इंजन पटरी से उतर गया. जिस कारण ट्रेनों का परिचालन करें चार घंटे तक प्रभावित रहा. मालगाड़ी पर कोयला लदा हुआ था. इंजन के पटरी से उतरने के कारण सोन नगर गढ़वा रोड, गढ़वा रोड चोपन गढ़वा रोड बरकाकाना रेल लाइन पर परिचालन प्रभावित हुआ था. गढ़वा रोड रेलवे का एक मॉडल स्टेशन है और पलामू के बड़े स्टेशनों में से एक है.
पलामू में ट्रेन हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी का पिछला इंजन पटरी से उतरा गया. जिससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दुर्घटना में जबलपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस, वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन, गोमो चोपन पैसेंजर ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ा. हादसे की सूचना पर इन सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दी गयी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरी दुर्घटना का छानबीन कर रहे हैं.