पलामूः उधार चुकता करने के बहाने बुलाकर स्वर्ण कारोबारी कुंदन कुमार सोनी और उसके स्टाफ अक्षय कुमार का अपहरण किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान इस मामले में शामिल दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
दरसल 21 जुलाई को पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण कारोबारी कुंदन कुमार सोनी और उसके स्टाफ अक्षय कुमार का अपहरण कर लिया गया था. मामले की जानकारी पर पुलिस ने कुंदन कुमार सोनी को पिपरा थाना क्षेत्र के बजना जंगल से बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने अपहरण के दो आरोपियों एनुल हक और ताहिर अंसारी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस को बताया कि अपहरण के मुख्य आरोपी शमीम पर स्वर्ण कारोबारी का करीब 30 हजार रुपये उधार था. उधार चुकता करने के बहाने उसने कारोबारी को मनदेया नदी के पास बुलाया और अपहरण कर लिया. अपहरण में बाद फिरौती के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की गई, धीरे धीरे मामला पांच लाख पर तय हुआ. हालांकि पुलिस ने दबाव बनाते हुए अपहृत को मुक्त करवा लिया.
पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई थी. परिजनों के पास जैसे ही फिरौती के लिए कॉल आई, पुलिस ने परिजनों को गाइड करना शुरू किया. एसपी ने बताया कि एक बार मोबाइल बंद हो जाने के बाद तकनीकी अनुसंधान करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन पुलिस की पहल पर परिजनों ने अपहरणकर्ताओं से बातचीत जारी रखी, जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में काफी मदद मिली. पुलिस के दबाव में अपहरणकर्ता अपहृत को छोड़कर भाग गए थे. पुलिस ने पूरे मामले में सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे अभियान में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ,सबइंस्पेक्टर प्रियरंजन समेत कई अधिकारी शामिल थे.