पलामू: जिला में कुछ महीने पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क में लगे फाउंटेन सिस्टम के उपकरण की चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Fountain system equipment thief arrested in Palamu) किया है. दरअसल दो दिन पहले पार्क में फाउंटेन को कंट्रोल करने वाले लगे टैब समेत कई सामग्री चोरी हो गई थी. इस दौरान चोरों ने फाउंटेन के सॉफ्टवेयर वाला लैपटॉप भी चोरी कर लिया था.
यह भी पढ़ें: लातेहार में तीन अपराधी गिरफ्तार, बेतला नेशनल पार्क में हिरण का किया था शिकार
नगर निगम प्रबंधन ने इस सॉफ्टवेयर को काफी उंची कीमत पर खरीदा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले में पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. पूरे मामले में चोरी करने वाले छोटू चंद्रवंशी, कुंदन कुमार, आकाश कुमार, श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने श्रवण कुमार को चोरी की सामग्री खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल और भारी मात्रा में सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने मेदिनीनगर के रहने वाले आशीष तिवारी के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आशीष तिवारी के घर में से भी चोरी की सामग्री को बरामद कर लिया है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने श्रवण कुमार को सारी सामग्री को बेची थी.
इस पूरे अभियान में टाउन थानेदार इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा, टीओपी 1 के प्रभारी रेवाशंकर राणा, जितेंद्र कुमार, नबी अंसारी समेत कई अधिकारी और पुलिस जवान शामिल थे. अभय कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चोरी की कई सामग्री को बरामद किया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.