पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात एक 55 वर्षीय अधेड़ की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान बैरांव पंचायत के नावाडीह टोला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य विनोद पाल के रूप में हुई है. उसका शव घर से ढाई किलोमीटर दूर झपसी बांध के किनारे से बरामद किया गया है. परिजन हत्या के पीछे किसी तरह का कारण नहीं बता पा रहे हैं. हुसैनाबाद के एसडीपीओ जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बालाजी की तर्ज पर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन करेंगे दर्शन, हाई कोर्ट का फैसला
शव के साथ किया सड़क जाम
हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन और ग्रामीण उग्र हो गए. शव को घर ले जाने के क्रम में शव के साथ जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर बसडीहा मोड़ (उपरी गांव) के समीप सड़क को जाम कर दिया है. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग पर अड़े हैं. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर सड़क जाम हटा दिया है. समाजसेवी अशोक मेहता ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
अचानक रात में गायब हुए विनोद पाल
बीती रात विनोद पाल अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ नावाडीह स्थित घर के बरामदे पर सोए थे, जबकि एक बेटी कमरे में सोई थी. पत्नी और छोटा पुत्र किसी शादी में मायके गई है. पत्नी तेतरी देवी वर्तमान में वार्ड सदस्य भी है. पुत्र और अन्य लोगों के अनुसार 11 बजे रात तक सोए थे. इसके बाद वे कब गायब हो गए, उन्हें पता नहीं लगा. सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले थे तो झपसी बांध के किनारे विनोद पाल का शव देखा. सूचना मिलने पर हुसैनाबाद के एसडीपीओ जीतेन्द्र कुमार और थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की. ग्रामीणों के अनुसार झपसी बांध नावाडीह से ढाई किलोमीटर दूर है. परिजनों का कहना है कि जिस कपड़े को पहनकर विनोद पाल सोए थे, उस वस्त्र में उनका शव नहीं मिला. ग्रामीणों के अनुसार देर रात गांव में गोली चलने की आवाज सुनी गई थी. जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि विनोद पाल की हत्या तेज धारदार हथियार से की गयी है. उसे गोली नहीं मारी गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. विनोद शटरिंग और खेतीबाड़ी का काम करता था.