पलामू: जिला में मनातू थाना क्षेत्र के बेलापाखल के इलाके में वन विभाग की टीम पर लकड़ी तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में वन विभाग के चार कर्मियों को चोट लगी है. इसे लेकर वन विभाग की टीम ने मनातू थाना में 10 नामजद, जबकि 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. तस्करों के साथ कुछ ग्रामीण भी थे जो हमले में शामिल थे. एफआईआर के बाद मनातू थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- पलामू: अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, 6 लोग घायल
वन विभाग की टीम अवैध लड़की कटाई और पोस्ता की खेती के खिलाफ कार्रवाई के लिए गई थी. इस दौरान टीम ने पुलिस को साथ नहीं लिया था. वह विभाग की टीम जैसे ही बेलापाखल से आगे की जंगल मे पंहुची, तभी लोगों ने हमला कर दिया. बाद में समझाने के बाद वन विभाग की टीम को छोड़ा गया. जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है, जबकि जंगल बिहार, पलामू और चतरा सीमा से सटा हुआ है. मनातू के इलाके में हाल एक दिनों मे बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हुई है, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की है.