पलामू: जिले में वन विभाग ने मानसून के दौरान रिकॉर्ड बनाते हुए 15 लाख पौधे लगाए हैं. वन विभाग ने ये पौधे मई, जून, जुलाई के महीने में लगाए हैं. इस दौरान विभाग के अधिकारी पौधों के संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं.
प्रतिवर्ष लगाए जाते थे 8 लाख के करीब पौधे
पलामू में प्रतिवर्ष 8 लाख के करीब पौधे लगाए जाते थे, लेकिन इस बार वन विभाग ने अभियान चलाकर 15 लाख पौधे लगाए हैं. सबसे अधिक पौधे पांकी, तरहसी, चैनपुर, लेस्लीगंज और मनातू के इलाके में लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-देवघर: नवनिर्मित बस पड़ाव की दीवार का गिरा हिस्सा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
प्रवासी मजदूरों को किया शामिल
डीएफओ राहुल कुमार बताते हैं कि इस दौरान प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने का खास ख्याल रखा गया है. पौधारोपण अभियान में प्रवासी मजदूरों को शामिल किया गया है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. डीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि हाईटेंशन तार के नीचे भी बड़ी संख्या में फलदार और छोटे प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं ताकि पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके और उत्पाद से स्थानीय ग्रामीणों को लाभ भी मिल सके. पौधारोपण अभियान में 5000 से अधिक मजदूरों को सीधे तौर पर रोजगार मिला है.