पलामू: जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री मौजूद है. जिला प्रशासन के पास इतना चावल मौजूद है कि महीनों तक लोगों को खाने का संकट नहीं होगा. जिले में शनिवार को ही गेहूं का एक रैक पहुंचा है. रेलवे के जरिए हजारों टन गेहूं को भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में पहुंचाया जा रहा है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को खाने की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. लोगों को भोजन और खाद्य सामग्री घर तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना वायरस से जंग के लिए TMH तैयार, बनाए गए 507 आइसोलेशन बेड
जिला प्रशासन ने लगभग 19,000 परिवार को चिन्हित किया है, जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था. ऐसे सभी परिवारों को 10-10 किलो का चावल उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके लिए पर 10 किलोग्राम का पैकेट बनवाया गया है और संबंधित प्रखंडों में भेजा गया है. वहीं, तरहसी और पड़वा प्रखंड में इसकी शुरुआत की गई है. पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में जिले के हर एक व्यक्ति तक राशन पानी उपलब्ध होगा. खाद्य सामग्री और सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.