पलामू: जमीन विवाद में भाई भाई की लड़ाई में एक कुत्ते की जान चली गई है. भाई ने भाई को टारगेट कर गोली चलाया लेकिन गोली कुत्ते को लग गई. पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया है. यह घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरका गांव की है. दरअसल, गांव के भीम सिंह और उसके भाई विजय सिंह के बीच पिछले चार वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है.
पलामू में जमीन विवाद में फायरिंग: जमीन विवाद में दोनों के बीच झगड़े में हुआ करते थे. विजय सिंह ने पुलिस को लिखित आवेदन में दिया है कि वह घर के में सोया हुआ था इसी क्रम में भीम सिंह ने बंदूक से उसे टारगेट कर फायरिंग की. इस फायरिंग में गोली कुत्ते को लग गई, उसने देखा कि भीम सिंह बंदूक लेकर भाग रहा है. गोली लगने के कुछ देर के बाद कुत्ते की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. भीम सिंह के पास से पुलिस ने एक देसी बंदूक भी बरामद किया गया है.
चैनपुर थाना में भीम सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी भीम सिंह को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जमीन विवाद में भाई पर चलाई गोली, कुत्ते की हो गई मौत, गोली चलाने वाला गिरफ्तार - Jharkhand News
पलामू में जमीन विवाद में फायरिंग हुई जिसमें एक कुत्ते की मौत हो गई. चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरका गांव की घटना है.
![जमीन विवाद में भाई पर चलाई गोली, कुत्ते की हो गई मौत, गोली चलाने वाला गिरफ्तार Firing in Palamu in land dispute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15907768-765-15907768-1658595711683.jpg?imwidth=3840)
पलामू: जमीन विवाद में भाई भाई की लड़ाई में एक कुत्ते की जान चली गई है. भाई ने भाई को टारगेट कर गोली चलाया लेकिन गोली कुत्ते को लग गई. पुलिस ने गोली चलाने के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी बरामद कर लिया है. यह घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरका गांव की है. दरअसल, गांव के भीम सिंह और उसके भाई विजय सिंह के बीच पिछले चार वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है.
पलामू में जमीन विवाद में फायरिंग: जमीन विवाद में दोनों के बीच झगड़े में हुआ करते थे. विजय सिंह ने पुलिस को लिखित आवेदन में दिया है कि वह घर के में सोया हुआ था इसी क्रम में भीम सिंह ने बंदूक से उसे टारगेट कर फायरिंग की. इस फायरिंग में गोली कुत्ते को लग गई, उसने देखा कि भीम सिंह बंदूक लेकर भाग रहा है. गोली लगने के कुछ देर के बाद कुत्ते की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. भीम सिंह के पास से पुलिस ने एक देसी बंदूक भी बरामद किया गया है.
चैनपुर थाना में भीम सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी भीम सिंह को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.