पलामू: दिवाली में पटाखा छोड़ने के दौरान जख्मी हुए 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है (Firecracker scorched child died). पटाखे से जख्मी हुए बच्चे का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा था. इसी बीच बच्चे ने दम तोड़ दिया (Child died during treatment in Palamu). बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई.
ये भी पढ़ें: खादगढ़ा बस स्टैंड अग्निकांड स्टोरी पर परिजनों को नहीं यकीन, बस मालिक ने निर्माता कंपनी पर लगाया दोष, जानें क्या हैं सवाल
कैसे हुआ हादसा: पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में इंद्रजीत चौधरी नाम का बच्चा दिवाली के दौरान पटाखे छोड़ रहा था. इस दौरान इंद्रजीत के कई साथी भी मौजूद थे. पटाखे छोड़ने के दौरान एक पटाखा नहीं फटा था. जिसके बाद इंद्रजीत पटाखा देखने नजदीक चला गया, तभी पटाखा फट गया. पटाखा से निकली चिंगारी से इंद्रजीत के कपड़े में आग लग गई. मौके पर मौजूद अन्य साथी और लोगों ने इंद्रजीत को बचाने की कोशिश की लेकिन वह तब तक काफी झुलस चुका था.
इलाज के दौरान हुई मौत: इंद्रजीत का चेहरा और शरीर के अन्य भाग बुरी तरह जल गए थे. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे एमएमसीएच में रेफर कर दिया. मंगलवार को इलाज के दौरान इंद्रजीत की मौत हो गई. रेहला के मल्लाह टोली में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई. इधर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में मेदिनीनगर में पटाखे से दुकान जल गयी है. एक आसमानी तीर दुकान के अंदर चला गया था, जिससे आग लग गई थी. दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाया था. पलामू में पटाखा छोड़ने के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.