ETV Bharat / state

दुर्गा पंडालों में आग से बचाव के लिए जारी हुआ गाइडलाइन, जानिए अगलगी के दौरान कैसे करें बचाव - etv news

पलामू में दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में आग से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. अग्निशमन विभाग की ओर से पूजा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है. Fire department issued guideline for Durga Puja

Fire department issued guideline for Durga Puja
Fire department issued guideline for Durga Puja
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 7:49 PM IST

आग से बचाव के लिए जारी हुआ गाइडलाइन

पलामू: दुर्गा पूजा के लिए पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में है. पंडालों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए कई स्तरों पर गाइडलाइन जारी किए जा रहे हैं. पलामू प्रमंडल में 1302 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन और पंडालों का निर्माण किया जाता है. आज से अग्निशमन विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं और कई स्तरों पर लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर फायर बिग्रेड अलर्ट, जयपुर से मंगवाए गए स्पेशल वाहन, कर्मियों की छुट्टियां रद्द

पलामू में अग्निशमन विभाग अनुमंडल स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित कर पूजा समितियों को अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दे रहा है. अग्निशमन विभाग अग्निशमन यंत्र, पानी और रेत के जरिए आग पर काबू पाने के तरीके बता रहा है. सभी समितियों को पंडालों के पास टैंकरों में पानी और आधे ट्रैक्टर में बालू रखने का निर्देश दिया गया है. पूजा समिति से जुड़े लोगों को आग से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया गया है.

सावधानी बरतने की अपील: पलामू अग्निशमन पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित कर लोगों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंडालों में कई सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने बताया कि पंडाल में बिजली कनेक्शन की जांच करने की जरूरत है कि वह ढीला या कटा हुआ न है. लोगों को दीपक जलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. दीपक कुछ दूरी से ही जलाएं. दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. पलामू के हुसैनाबाद और छतरपुर में अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तैनात की जा रही हैं. फिलहाल, अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौजूद हैं और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

आग से बचाव के लिए जारी हुआ गाइडलाइन

पलामू: दुर्गा पूजा के लिए पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में है. पंडालों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए कई स्तरों पर गाइडलाइन जारी किए जा रहे हैं. पलामू प्रमंडल में 1302 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन और पंडालों का निर्माण किया जाता है. आज से अग्निशमन विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं और कई स्तरों पर लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर फायर बिग्रेड अलर्ट, जयपुर से मंगवाए गए स्पेशल वाहन, कर्मियों की छुट्टियां रद्द

पलामू में अग्निशमन विभाग अनुमंडल स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित कर पूजा समितियों को अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दे रहा है. अग्निशमन विभाग अग्निशमन यंत्र, पानी और रेत के जरिए आग पर काबू पाने के तरीके बता रहा है. सभी समितियों को पंडालों के पास टैंकरों में पानी और आधे ट्रैक्टर में बालू रखने का निर्देश दिया गया है. पूजा समिति से जुड़े लोगों को आग से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया गया है.

सावधानी बरतने की अपील: पलामू अग्निशमन पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित कर लोगों को आग से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंडालों में कई सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. उन्होंने बताया कि पंडाल में बिजली कनेक्शन की जांच करने की जरूरत है कि वह ढीला या कटा हुआ न है. लोगों को दीपक जलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. दीपक कुछ दूरी से ही जलाएं. दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. पलामू के हुसैनाबाद और छतरपुर में अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तैनात की जा रही हैं. फिलहाल, अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौजूद हैं और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.