पलामू: जिले के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर (आइसोलेशन वार्ड) से फरार संदिग्ध में मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. फरार व्यक्ति गढ़वा जिले का रहने वाला है और मजदूरों का फायदा उठा कर सेंटर से भाग गया. मामले में मौके पर तैनात दारोगा के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी है. स्वाथ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए फरार स्वैब सैंपल शनिवार को लिया गया है. फरार की तलाश में पुलिस की स्पेशल टीम कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
पलामूः आइसोलेशन वार्ड से फरार संदिग्ध मामले में FIR दर्ज, मजदूरों की में भागा था संदिग्ध - आइसोलेशन वार्ड से फरार संदिग्ध मामले में दर्ज हुई एफआईआर
पलामू के पीएमसीएच स्थित आइसोलेशन वार्ड से फरार संदिग्ध के मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. फरार व्यक्ति गढ़वा जिले का रहने वाला है और मजदूरों की आड़ सेंटर से भाग गया. फिलहाल पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है.
![पलामूः आइसोलेशन वार्ड से फरार संदिग्ध मामले में FIR दर्ज, मजदूरों की में भागा था संदिग्ध isolation ward](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6855490-1027-6855490-1587292082038.jpg?imwidth=3840)
आइसोलेशन सेंटर
पलामू: जिले के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर (आइसोलेशन वार्ड) से फरार संदिग्ध में मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. फरार व्यक्ति गढ़वा जिले का रहने वाला है और मजदूरों का फायदा उठा कर सेंटर से भाग गया. मामले में मौके पर तैनात दारोगा के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी है. स्वाथ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए फरार स्वैब सैंपल शनिवार को लिया गया है. फरार की तलाश में पुलिस की स्पेशल टीम कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.
देखें पूरी खबर
देखें पूरी खबर