पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मुखिया पति द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान हमले के मामले में 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जबकि घटनास्थल पर एक कंपनी आईआरबी के जवानों को तैनात किया है और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं. चैनपुर प्रखंड के कोसियारा पंचायत से गुंजा देवी मुखिया के पद पर चुनाव जीती हैं. बुधवार की रात उनके पति मंटू सिंह और उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया था.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के विजेता पक्ष ने विपक्षी के घर पर किया हमला, जमकर मारपीट फायरिंग, फूंकी गईं गाड़ियां
विजय जुलूस जब गांव में पहुंचा और विपक्षी प्रत्याशी ब्रह्मदेव चौधरी के घर के पास गुजर रहा था. इसी क्रम में दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं हुई और बात बढ़ती चली गई. धीरे-धीरे पूरा मामला मारपीट में तब्दील हो गया. बाद में गुस्साई भीड़ ने मुखिया पति मंटू सिंह के कार को फूंक दिया. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. मंटू सिंह ने ब्रह्मदेव चौधरी और अन्य लोगों पर कार्य करने का आरोप लगाया है, जबकि ब्रह्मदेव चौधरी ने मंटू सिंह एवं अन्य लोगों पर मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने और हमला करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और गांव में एहतियातन एक कंपनी आईआरबी की तैनाती की गई.
विजय जुलूस पर हमला मामला: 26 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी, घटनास्थल पर आईआरबी तैनात - झारखंड न्यूज
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में विजय जुलूस पर हमला मामले में पुलिस ने 26 लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गांव में एहतियातन एक कंपनी आईआरबी की तैनाती की गई.
पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मुखिया पति द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान हमले के मामले में 26 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जबकि घटनास्थल पर एक कंपनी आईआरबी के जवानों को तैनात किया है और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं. चैनपुर प्रखंड के कोसियारा पंचायत से गुंजा देवी मुखिया के पद पर चुनाव जीती हैं. बुधवार की रात उनके पति मंटू सिंह और उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया था.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के विजेता पक्ष ने विपक्षी के घर पर किया हमला, जमकर मारपीट फायरिंग, फूंकी गईं गाड़ियां
विजय जुलूस जब गांव में पहुंचा और विपक्षी प्रत्याशी ब्रह्मदेव चौधरी के घर के पास गुजर रहा था. इसी क्रम में दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं हुई और बात बढ़ती चली गई. धीरे-धीरे पूरा मामला मारपीट में तब्दील हो गया. बाद में गुस्साई भीड़ ने मुखिया पति मंटू सिंह के कार को फूंक दिया. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. मंटू सिंह ने ब्रह्मदेव चौधरी और अन्य लोगों पर कार्य करने का आरोप लगाया है, जबकि ब्रह्मदेव चौधरी ने मंटू सिंह एवं अन्य लोगों पर मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने और हमला करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है और गांव में एहतियातन एक कंपनी आईआरबी की तैनाती की गई.