पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ मामले में टीएसपीसी के 13 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि करमाही जंगल में मुठभेड़ स्थल से गिरफ्तार टीएसपीसी के टॉप कमांडर अखिलेश यादव उर्फ गौतम, मासूम कोहरा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके से एके 47 सहित भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री जब्त की गई थी. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें-दतवन तोड़ने जंगल गयी महिला के साथ दुष्कर्म, पंचायत में मामला रफा-दफा करने का प्रयास
लवेस्लीगंज एसडीपीओ अनुप कुमार बड़ाइक और मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि करमाही जंगल में मुठभेड़ मामले में 13 नक्सलियों अखिलेश यादव, मासूम, कोहरा, रोशन, देवराज, जमुना भूइयाँ, मिलन कोरवा,महेश्वर राम, राहुल पासवान, छोटू भुइयां, तबस्सुम अहमद सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर, दिवाकर और दिनेश परहिया खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक टीएसपीसी के दस्ते में अधिकतर गढ़वा के रांका और पलामू के पांडु, हैदरनगर के सदस्य हैं. पुलिस को सूचना मिली थी करमाही में टीएसपीसी दस्ता है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने अभियान शुरू किया. अभियान के क्रम में मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने करीब 150 राउंड फायरिंग की.
करमाही जंगल मुठभेड़ मामले में 13 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर, सर्च अभियान जारी - टीएसपीसी
पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ मामले में टीएसपीसी के 13 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि करमाही जंगल में मुठभेड़ स्थल से गिरफ्तार टीएसपीसी के टॉप कमांडर अखिलेश यादव उर्फ गौतम, मासूम कोहरा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
![करमाही जंगल मुठभेड़ मामले में 13 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर, सर्च अभियान जारी FIR against 13 Naxalites in Karmahi forest encounter case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10410904-110-10410904-1611830473528.jpg?imwidth=3840)
पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ मामले में टीएसपीसी के 13 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि करमाही जंगल में मुठभेड़ स्थल से गिरफ्तार टीएसपीसी के टॉप कमांडर अखिलेश यादव उर्फ गौतम, मासूम कोहरा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके से एके 47 सहित भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामग्री जब्त की गई थी. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें-दतवन तोड़ने जंगल गयी महिला के साथ दुष्कर्म, पंचायत में मामला रफा-दफा करने का प्रयास
लवेस्लीगंज एसडीपीओ अनुप कुमार बड़ाइक और मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि करमाही जंगल में मुठभेड़ मामले में 13 नक्सलियों अखिलेश यादव, मासूम, कोहरा, रोशन, देवराज, जमुना भूइयाँ, मिलन कोरवा,महेश्वर राम, राहुल पासवान, छोटू भुइयां, तबस्सुम अहमद सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर, दिवाकर और दिनेश परहिया खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक टीएसपीसी के दस्ते में अधिकतर गढ़वा के रांका और पलामू के पांडु, हैदरनगर के सदस्य हैं. पुलिस को सूचना मिली थी करमाही में टीएसपीसी दस्ता है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने अभियान शुरू किया. अभियान के क्रम में मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने करीब 150 राउंड फायरिंग की.