पलामू: नए साल की खुमारी खत्म होने के साथ ही ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पलामू पुलिस की कार्रवाई शुरू होगी. ट्रैफिक कानून में हुए बदलाव के बाद झारखंड में तीन महीनें के लिए चेकिंग अभियान में स्थिरता बरती गई थी.
विधानसभा चुनाव और नए साल के बाद एक बार फिर पुलिस, रोड पर वाहन चेकिंग करते हुए नजर आएगी. पलामू पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर एक और दो जनवरी को विशेष अभियान चलाया.
इस दौरान ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को समझाया गया और नियमों का पालन करने की अपील की गई. वहीं, शुक्रवार से पलामू पुलिस ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना वसूलेगी.
पलामू में पिछले एक सप्ताह में बाइक दुर्घटना में आठ लोगों की जान गई है. एक जनवरी को तीन लोगों की जान गई है. वहीं, सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की जान हेलमेट नही लगाने के कारण गई है.