पलामू: लॉकडाउन के कारण पलामू में भुखमरी से जूझ रहे परिवार को सीएम के ट्वीट के बाद प्रशासन की तरफ से मदद मुहैया कराई गई है. मामले में युवा समाजसेवी राहुल कुमार दुबे ने सीएम हेमंत सोरेने को ट्वीट कर विश्वनाथ भुइयां को राहत उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सीएम ने पलामू डीसी को तत्काल राहत उपलब्ध कराने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें-क्या ऐसे होगी कोरोना से जंग? साहिबगंज में सिर्फ एक अस्पताल में CT-SCAN की सुविधा
डीसी को मदद करने का निर्देश
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पलामू डीसी को तत्काल राहत उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था, जिसके बाद तरहसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो विश्वनाथ भुइंयां के घर गए और उन्हें 20 किलोग्राम चावल, 10 किलो गेहूं, 5 किलो आलू और 500 ग्राम सरसों तेल उपलब्ध करवाया. इसके साथ ही विश्वनाथ भुइंया का नाम राशन कार्ड में जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इसके अलावे विश्वनाथ को मनरेगा का जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आश्वासन परिवार को दिया है.
विश्वनाथ भुइयां का ग्रीन कार्ड पेंडिंग
विश्वनाथ भुइयां के घर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच के दौरान ग्रीन कार्ड के पेंडिंग होने की जानकारी मिली, उनके मुताबिक ग्रीन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया गया है, लेकिन कार्ड अभी तक नहीं बना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विश्वनाथ भुइयां का आधार कार्ड बैंक खाता और अन्य दस्तावेज ले कर राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.