ETV Bharat / state

हाथी के बच्चे को मां से मिलाने की कवायद जारी, पीटीआर की स्पेशल टीम चला रही सर्च ऑपरेशन

पलामू टाइगर रिजर्व (palamu tiger reserve) के पास कोयल नदी में फंसे हाथी के बच्चे का रेस्क्यू किया गया था. इस दौरान उसे कई जगह चोट आई थी. अब वह ठीक हो गया है. पीटीआर की टीम अब उसके मां की तलाश कर रही है. रेस्क्यू किए गए हाथी के बच्चे को बेतला नेशनल पार्क में रखा गया है.

Baby Elephant rescue
Baby Elephant rescue
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 1:56 PM IST

पलामू: पीटीआर के मंडल डैम के इलाके में नदी की धार से रेस्क्यू हुए हाथी के बच्चे की मां की तलाश जारी(Efforts to reunite elephant baby with mother) है. हाथी की मां और हाथी की झुंड की तलाश में दो टीम को लगाया गया है. जो पिछले 48 घंटे से मां और हाथी के झुंड की तलाश कर रही है. इस दौरान पलामू टाइगर रिजर्व की स्पेशल टीम(PTR special team) को हाथी का एक झुंड भी मिला है. लेकिन इस झुंड में मादा हाथी नहीं मिली है. पीटीआर के स्पेशल टीमें मंडल कूटकू कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में हाथियों के झुंड की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े: कोयल नदी की धारा में फंसा हाथी का बच्चा, सीआरपीएफ की मदद से किया गया रेस्क्यू


पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक ने बताया: पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने कहा कि रविवार को मंडल में हाट लगा था. इस हाट में एक ग्रामीण ने वन विभाग की टीम से संपर्क कर मामले की जानकारी दी है. ग्रामीणों को नंबर भी बांटे गए हैं ताकि वह हाथी के झुंड देखने पर विभाग के अधिकारियों को संपर्क करें. उपनिदेशक ने बताया कि मंडल और उसके आसपास के 14 गांव में दोनों स्पेशल टीमें ग्रामीणों के साथ बैठक कर चुकी है. बैठक में ग्रामीणों को बताया गया है कि रात में हाथी के चीखने चिल्लाने की आवाज आने पर वह इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दें. साथ ही रेस्क्यू हुए बच्चे की मां की तलाश के लिए दो स्पेशल टीमों को तैनात किया गया है. दोनों टीमें लगातार इलाके में गश्त कर झुंड को खोज रही है. लेकिन अभी तक मादा हाथी का पता नहीं चल पाया है.

रेस्क्यू वाली जगह पर पीटीआर की टीम तैनात: मंडल डैम के पास कोयल नदी से जिस जगह हाथी के बच्चे को रेस्क्यू किया गया है. वहां मौके पर विभाग की एक टीम को तैनात किया गया है. रेस्क्यू किए गए हाथी के बच्चे को बेतला नेशनल पार्क में रखा गया है. कोयल नदी की धार में फंसने की वजह से हाथी के बच्चे को कई जगह पर चोट लगी थी और वह जख्मी हो गया था. सारे जख्म लगभग लगभग ठीक हो चुके हैं. विभाग की स्पेशल टीम बच्चे पर नजर रख रही है. हाथी के बच्चे की उम्र महज दो महीने ही है.

पलामू: पीटीआर के मंडल डैम के इलाके में नदी की धार से रेस्क्यू हुए हाथी के बच्चे की मां की तलाश जारी(Efforts to reunite elephant baby with mother) है. हाथी की मां और हाथी की झुंड की तलाश में दो टीम को लगाया गया है. जो पिछले 48 घंटे से मां और हाथी के झुंड की तलाश कर रही है. इस दौरान पलामू टाइगर रिजर्व की स्पेशल टीम(PTR special team) को हाथी का एक झुंड भी मिला है. लेकिन इस झुंड में मादा हाथी नहीं मिली है. पीटीआर के स्पेशल टीमें मंडल कूटकू कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में हाथियों के झुंड की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़े: कोयल नदी की धारा में फंसा हाथी का बच्चा, सीआरपीएफ की मदद से किया गया रेस्क्यू


पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक ने बताया: पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने कहा कि रविवार को मंडल में हाट लगा था. इस हाट में एक ग्रामीण ने वन विभाग की टीम से संपर्क कर मामले की जानकारी दी है. ग्रामीणों को नंबर भी बांटे गए हैं ताकि वह हाथी के झुंड देखने पर विभाग के अधिकारियों को संपर्क करें. उपनिदेशक ने बताया कि मंडल और उसके आसपास के 14 गांव में दोनों स्पेशल टीमें ग्रामीणों के साथ बैठक कर चुकी है. बैठक में ग्रामीणों को बताया गया है कि रात में हाथी के चीखने चिल्लाने की आवाज आने पर वह इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दें. साथ ही रेस्क्यू हुए बच्चे की मां की तलाश के लिए दो स्पेशल टीमों को तैनात किया गया है. दोनों टीमें लगातार इलाके में गश्त कर झुंड को खोज रही है. लेकिन अभी तक मादा हाथी का पता नहीं चल पाया है.

रेस्क्यू वाली जगह पर पीटीआर की टीम तैनात: मंडल डैम के पास कोयल नदी से जिस जगह हाथी के बच्चे को रेस्क्यू किया गया है. वहां मौके पर विभाग की एक टीम को तैनात किया गया है. रेस्क्यू किए गए हाथी के बच्चे को बेतला नेशनल पार्क में रखा गया है. कोयल नदी की धार में फंसने की वजह से हाथी के बच्चे को कई जगह पर चोट लगी थी और वह जख्मी हो गया था. सारे जख्म लगभग लगभग ठीक हो चुके हैं. विभाग की स्पेशल टीम बच्चे पर नजर रख रही है. हाथी के बच्चे की उम्र महज दो महीने ही है.

Last Updated : Sep 13, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.