पलामू: मेदिनीनगर के एक प्राइवेट क्लीनिक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ, दरअसल वार्ड आयुक्त के पति जितेंद्र कुमार और सुरक्षा गार्डों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें वार्ड आयुक्त के पति जितेंद्र कुमार घायल हो गए हैं.
क्यों हुई मारपीट ?
आरोप है कि नगर निगम के एक वार्ड आयुक्त के पति जितेंद्र कुमार अपने बेटों को लेकर डॉक्टर राजीव नयन के क्लीनिक पहुंचे थे, इसी दौरान क्लीनिक में तैनात कर्मियों और जितेंद्र कुमार के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई.
दोनों पक्षों का एक दूसरे पर आरोप
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवदेन देकर मारपीट का आरोप लगाया है. डॉ राजीव नयन की तरफ से जहां टाउन थाना को आवेदन देकर जितेंद्र कुमार पर आरोप लगाया गया है, वहीं जितेंद्र कुमार ने भी आवेदन देकर राजीव नयन पर मारपीट का आरोप लगाया है, दोनों के आवेदन पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.