ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से हुसैनाबाद लौट रहा था मजदूर, रास्ते में हुई मौत, विधायक ने की मुआवजे की मांग - Two migrant workers died in Palamu

महाराष्ट्र से हुसैनाबाद आने के क्रम में चार दिनों में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

Migrant worker dies in Palamu
पलामू में प्रवासी मजदूर की मौत
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:22 AM IST

पलामू: महाराष्ट्र से हुसैनाबाद आने के क्रम में चार दिनों में दो मजदूरों की मौत हो गई है. जिसके बाद विधायक ने पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की.

पलामू के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बदौलिया गांव के प्रवासी मजदूर अजय चंद्रवंशी की मौत मुंबई से लौटने के क्रम में घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर हो गई. बताया जा रहा है कि मुंबई से किसी वाहन से कुछ मजदूर रविवार की दोपहर हुसैनाबाद पहुंचे थे. वहीं, अजय चंद्रवंशी की तबीयत बिगड़ने पर अन्य मजदूर उसे हुसैनाबाद के जेपी चौक पर उतारकर भाग गए. थाना को सूचना मिली तब अजय चंद्रवंशी को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया. वहीं, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक मजदूर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जिस जगह उसे उतारा गया था, उसी स्थान पर उसका बैग और अन्य सामान भी था. मामले कि सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार ने पहुंचकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उस वाहन से आने वाले अन्य प्रवासी मजदूरों का पता लगाने का निर्देश थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद को दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 223, राज्य में 114 लोग हुए स्वस्थ

बता दें कि गुरुवार को हुसैनाबाद के गांव खाप निवासी शिवकुमार रजक की मौत महाराष्ट्र से ट्रक से हुसैनाबाद आने के क्रम में इंदौर के समीप हो गई थी. उसके साथी ने घर के लोगों की मंजूरी के बाद अंतिम संस्कार वहीं कर दिया. हुसैनाबाद के बीडीओ जय बिरस लकड़ा ने शिवकुमार रजक के परिजनों को अनाज उपलब्ध कराया है. वहीं, हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों को वापस लाने और मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

पलामू: महाराष्ट्र से हुसैनाबाद आने के क्रम में चार दिनों में दो मजदूरों की मौत हो गई है. जिसके बाद विधायक ने पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की.

पलामू के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बदौलिया गांव के प्रवासी मजदूर अजय चंद्रवंशी की मौत मुंबई से लौटने के क्रम में घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर हो गई. बताया जा रहा है कि मुंबई से किसी वाहन से कुछ मजदूर रविवार की दोपहर हुसैनाबाद पहुंचे थे. वहीं, अजय चंद्रवंशी की तबीयत बिगड़ने पर अन्य मजदूर उसे हुसैनाबाद के जेपी चौक पर उतारकर भाग गए. थाना को सूचना मिली तब अजय चंद्रवंशी को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया. वहीं, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक मजदूर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जिस जगह उसे उतारा गया था, उसी स्थान पर उसका बैग और अन्य सामान भी था. मामले कि सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार ने पहुंचकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उस वाहन से आने वाले अन्य प्रवासी मजदूरों का पता लगाने का निर्देश थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद को दिया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 223, राज्य में 114 लोग हुए स्वस्थ

बता दें कि गुरुवार को हुसैनाबाद के गांव खाप निवासी शिवकुमार रजक की मौत महाराष्ट्र से ट्रक से हुसैनाबाद आने के क्रम में इंदौर के समीप हो गई थी. उसके साथी ने घर के लोगों की मंजूरी के बाद अंतिम संस्कार वहीं कर दिया. हुसैनाबाद के बीडीओ जय बिरस लकड़ा ने शिवकुमार रजक के परिजनों को अनाज उपलब्ध कराया है. वहीं, हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों को वापस लाने और मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.