पलामू: जिले के हैदरनगर थाना स्थित शेखपुरा गांव की नहर में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई थी. युवक का शव 20 घंटे बाद दुर्घटना स्थल से 16 किलोमीटर दूर मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हैदरनगर थाना स्थित शेखपुरा गांव का 18 वर्षीय युवक दानिश अंसारी रविवार को उत्तर कोयल मुख्य नहर में नहाने गया था. बताया जाता है कि उसे तैरना नहीं आता था. इसके चलते लबालब भरी नहर में वो डूब गया. हादसे के 20 घंटे बाद उसका शव घटनास्थल से 16 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
स्थानीय तैराकों ने तलाशा
इससे पहले परिजनों की सूचना के बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने मोहम्मदगंज भीम बराज से नहर में पानी रुकवाया. धीरे-धीरे पानी कम होने के बाद स्थानीय तैराकों ने खोज बीन की. इस दौरान 20 घंटे बीत जाने के बाद युवक का शव हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के लोटनिया गांव के समीप उत्तर कोयल नहर से मिला.
इसे भी पढे़ं-दो जिलों को रोशनी देने वाला खुद अंधेरे में, हफ्ते में सिर्फ 2 से 3 दिन मिलती है बिजली
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में मिलने की वजह से हुसैनाबाद थाना पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. दानिश के चचेरे भाई ने बताया कि दानिश के पिता की पहले ही मृत्यु हो गई थी.